Mirzapur Season 3 का ट्रेलर अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ कर दिया गया है. ट्रेलर काफी खतरनाक है. बता दें सीजन 3 को बहुत जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर 10 एपिसोड के साथ रिलीज़ किया जाने वाला है। इस सीजन को निर्देशक ने सीजन 1 की तरह ही बनाया है जो क्राइम और एक्शन से भरपूर होने वाला है । बहुत जल्द ही दर्शकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है।
Mirzapur Season 3
मिर्जापुर वेब सीरीज का पहला पार्ट साल 2017 में आया था. जो दर्शकों को जमकर पसंद आया. इसके बाद मेकर्स ने इसका दूसरा पार्ट साल 2020 में पेश किया। इसपर भी दर्शको ने जमकर प्यार लुटाया। दर्शकों की डिमांड पर अब इसका सीजन 3 भी रिलीज़ किया जाने वाला है. जो लगभग 10 एपिसोड का है. यह अमेज़न प्राइम वीडियो पर 5 जुलाई बाद लगभग 240+ देशो के लिए उपलब्ध होगा।
सीजन 3 भारत के ऐसे इलाके की कहानी बया करता है, जो काफी पॉवरफुल है, राजनीती, बदला, विश्वासघात और मुश्किल पारिवारिक माहौल को एक धाँगे में पिरोकर पर्दे पर उतारा है।
Mirzapur Season 3 Trailer
“मिर्जापुर” सीज़न 3 का दमदार ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. ट्रेलर में थोड़ी से झलक दिखाई गई है की गुड्डू भैया और कालीन भैया कुर्सी पाने के लिए हर संभावित कोशिश करते है. और छल-कपट का भी सहारा लेते है. मुन्ना भैया की मौत के बाद कालीन भैया लोगों की सहानुभूति का हकदार बन जाता है। और दूसरी और गुड्डू भैया हथियारों के दम पर लोगों के बिच भौकाल जमाने में लगा है। जैसे-जैसे सीरीज में नए किरदारों की एंट्री होती है, वैसे-वैसे यह और भी ज्यादा रौचक और मजेदार बनती जाती है. दर्शकों को ट्रेलर काफी पसंद आया है।
मिर्जापुर 3 स्टार कास्ट
सीजन 2 के अंत में दिखाया गया है की कालीन भैया काफी ज्यादा घायल हो जाते है. जिन्होने सीजन 1 में गुड्डू से लड़ाई जीतकर सिंहासन संभाला था. सीजन 2 के सभी किरदार अंजुम शर्मा, ईशा तलवार, रसिका दुगल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, राजेश तैलंग, मनु ऋषि चड्ढा, शीबा चड्ढा, हर्षिता शेखर गौड़, और प्रियांशु पेनयुली, सीजन 3 में भी नजर आएंगे।
Mirzapur Season 3 कहाँ देखें
मिर्जापुर सीजन 3 को 5 जुलाई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ कर दिया जाएगा। जिसके बाद कोई भी प्राइम वीडियो मेम्बर जिसने अमेज़न प्राइम वीडियो की मेम्बरशिप ले रखी है. वो देख सकते है. साथ ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली सभी वेब सीरीज और अन्य कई बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते है। इसके आलावा नेटफ्लिक्स पर भी मिर्ज़ापुर 3 को रिलीज़ किया जायेग। वहाँ भी देख सकते है।
Mirzapur 3 Total Budget
मिर्ज़ापुर सीजन 1 का कुल बजट मात्र 12 करोड़ रूपये था. जिसमे कुल 9 एपिसोड बनाये गए थे. इसके बाद साल 2020 में ‘मिर्जापुर’ सीजन 2 का कुल बजट 60 करोड़ रूपये रखा गया. इसमें कुल 10 एपिसोड थे. सीजन 2, सीजन 1 से लगभग 5 गुना ज्यादा बजट में तैयार किया गया था. इसके बाद अब मिर्ज़ापुर सीजन 3 को लेकर खबरें मिल रही है, की सीजन 3 का कुल बजट लगभग 75-80 करोड़ रूपये है।