तापसी पन्नू की फिर आई हसीन दिलरुबा, इस दिन होगी रिलीज

तापसी पन्नू इन दिनों अपनी फिल्म “फिर आई हसीन दिलरुबा” के प्रमोशन में व्यस्त है। फिल्म की रिलीज डेट काफी नजदीक आ चुकी हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक फिल्म का टीजर रिलीज करने के साथ-साथ उसकी रिलीज डेट की भी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। टीचर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म में तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आएगी।

तापसी पन्नू ने भी अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है “9 अगस्त को टपकेगा खून आएगा कातिलाना मानसून” दूसरी ओर विक्रांत ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है “9 अगस्त को हसीन रात दिलरुबा के साथ”

Phir Aayi Haseen Dilruba Movie

  1. प्रोड्यूस्ड बाय : टी-सीरीज फिल्म
  2. राइट बाय : कनिका 
  3. डायरेक्ट बाय :  विनिल मैथ्यू 
  4. लीड रोल :  तापसी पन्नू, सनी कौशल और विक्रान्त 
  5. Budget: कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं 

जानकारी के लिए बता दे फिल्म के डायरेक्टर विनिल मैथ्यू हैं। जबकि स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें सनी कौशल और तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आने वाले हैं। जिनके साथ विक्रांत मैसी और जिम्मी शेरगिल भी नजर आएंगे।

Phir Aayi Haseen Dillruba Release Date

नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल अकाउंट पर फिर आई हसीन दिलरूबा फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह फिल्म 9 अगस्त 2024 को रिलीज की जाएगी। 

यह फ़िल्म साल 2021 में आई फिल्म हसीन दिलरुबा का सिक्वल है। जिसमें तापसी पन्नू के साथ विक्रांत और हर्षवर्धन राणे ने भूमिका निभाई थी। फिल्म को काफी शानदार रेस्पॉन्ड मिला। जिसके चलते फिल्म मेकर्स ने इसके पार्ट 2 पर काम करना शुरू किया था।

Phir Aayi Haseen Dilruba Teaser 

टीजर देखने से पता चलता है की फिल्म काफी सस्पेंस और खून खराबे से भरपूर होगी है। फिल्म में तापसी पन्नू (रानी) और विक्रांत पति-पत्नी के जोड़े के रूप में होंगे तापसी पन्नू पर उसके ही पति की हत्या का आरोप लगाया जाएगा। दोनों की शादीशुदा लाइफ कुछ खास नहीं चलती और लगातार अनबन रहती है। यह फिल्म पार्ट वन की कहानी को ही आगे बढ़ा रही है। जिसे देखना काफी रोचक होगा। 

तापसी पन्नू पिछले साल ही बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की फिल्म डंकी में नजर आई थी। जिसमें उनकी परफॉर्मेंस वाकई में काबिले तारीफ है। इससे पहले तापसी शाबाश मिठू और लूप लापेटा में नजर आई थी। जो एक एक्शन थ्रिलर कॉमेडी फिल्म थी।

Leave a Comment