KD THE DEVIL: जन्मदिन पर संजय दत्त ने किया नई फिल्म का ऐलान, डेविल लुक में नजर आए संजू बाबा

By: Mukul Singh

On: Monday, July 29, 2024 6:47 PM

KD The Devil
Google News
Follow Us

संजय दत्त ने हाल ही में अपना 65वाँ जन्म दिन मनाया है। जन्मदिन के इस अवसर पर संजय दत्त ने फैंस को एक शानदार सरप्राइज दिया है। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म KD THE DEVIL के लुक में फैंस के साथ पोस्ट शेयर की है। दर्शकों को उनका विलन किरदार काफी ज्यादा पसंद आता है। इस फिल्म में भी वह विलेन के रोल में नजर आएंगे।

MovieKD The Devil
DirectorPrem ( Kiran Kumar )
CastReeshma Nanaiah, Dhruva Sarja, Kaalidasa Alam, Nora Fatehi, Sanjay Dutt, Vijay Sethupathi & Ramesh Aravind
Villain/lead roleSanjay Dutt/ Dhruva Sarja
BudgetNot Disclose
Release DateDecember 2024
Teaster Watch 

Sanjay Dutt New Look For Upcoming Movie

संजय दत्त द्धारा शेयर की गई फोटो पर ध्यान दे, तो उन्होंने पुलिस की टोपी को सिर पर रखा हुआ हैं। इसके अलावा गले में पुलिस की बेल्ट, हाथ में लाल छड़ी, लेपर्ड प्रिंट शर्ट, नीचे काली लूंगी, डेनिम जैकेट, पैरों में बूट, लंबे बाल और दाढ़ी के साथ आंखों पर चश्मा और लंबा तिलक लगाए काफी अलग अंदाज में लग रहे हैं। जिसे पता चलता है की फिल्म में उनका गेटअप उनके खलनायक किरदार की याद दिलाएगा।

KD THE DEVIL Movies

जानकारी के लिए बता दे, यह साउथ फिल्म डायरेक्टर प्रेम के निर्देशन में तैयार की जा रही है। जिसमें रीशमा ननैया, ध्रुव सरजा, नोरा फतेही, संजय दत्त और विजय सेतुपति जैसे बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म की रिलीज डेट की बात करें, तो यह फिल्म दिसंबर 2024 में रिलीज किया जाना तय हुई है।

KD THE DEVIL movie Story

फिल्म की कहानी की बात करें, तो यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। जिसमें ध्रुव सरजा अहम भुमिका में होगी। यह फिल्म 1970 के दशक की एक सच्ची घटना के आधार पर तैयार की गई है। फिल्म को लेकर संजय दत्त काफी उत्साहित है। यह फिल्म तेलुगु, कन्नड़, तमिल, हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी। वर्क फ्रंट की बात करें, तो संजय दत्त अपनी आगामी फिल्मों की तैयारी में बिजी है। वह हाल ही में Leo फिल्म में नजर आए थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment