Bollywood August Release: 15 अगस्त को एक साथ चार बड़ी फिल्में होंगी रिलीज.

Bollywood August Release News: 15 अगस्त का दिन Indian Box Office के लिए हमेशा ही फायदेमंद साबित हुआ है। जिसके चलते हर कोई इस दिन अपनी फिल्म रिलीज करना चाहता है। 15 अगस्त 2024 को भी 3 बड़ी फिल्में रिलीज होने की खबर थी। मगर अब इस लिस्ट में एक ओर बड़ी फिल्म का नाम सामने आया है। जिसने दूसरी फिल्मों की मुसीबतें और बढ़ा दी है।

Bollywood August Release 

जानकारी के लिए बता दे, 15 अगस्त को राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 फिल्म और जॉन अब्राहम की वेदा के साथ अक्षय कुमार की “खेल-खेल में” फिल्म रिलीज होने वाली थी। तीनों ही फिल्मों के बीच जबरदस्त क्लेश की संभावना है. जो एक दूसरे की कमाई को प्रभावित करेगी. लेकिन इसी बीच एक और फिल्म राम पोथीनेनी की डबल आई स्मार्ट के रिलीज होने की खबरें सामने आई है। 

Double i-Smart Release Date

Double iSmart movie में राम पोथीनेनी, संजय दत्त, विष्णु रेड्डी और सयाजी शिंदे जैसे कई दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म का डायरेक्शन Puri Jagannadh ने किया है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। जो पैन इंडिया स्तर की फिल्म है। जिसका हिंदी वर्जन 15 अगस्त को सिनेमाघर में दस्तक देगा। 

Veda को नहीं मिला पास

जानकारी के लिए बता दे, जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा को सेंसर बोर्ड ने फिलहाल पास नहीं दिया है। ऐसे में फिल्म की अटकलें बढ़ती नजर आ रही है। 15 अगस्त से पहले तक अगर फिल्म को पास नहीं मिलता है, तो यह फिल्म postponed कर दी जाएगी। फिल्म मेकर्स को सेंसर बोर्ड से पास मिलने का इंतजार है, हालांकि फिल्म का प्रमोशन कुछ धीमा हो गया है, जो फिल्म के पोस्टपोन्ड की ओर संकेत करता है। 

Sunny Leone की कोटेशन गैंग भी तैयार

ताजा अपडेट के मुताबिक सनी लियोन की upcoming movie कोटेशन गैंग की रिलीज डेट में बदलाव हुआ है। अब यह फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज करने के लिए निर्धारित गई है। जो की एक एक्शन थ्रिलर क्राइम फिल्म होगी। इसका निर्देशन विवेक कुमार ने किया है। इस फिल्म में प्रियमणि और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आएंगे।

Leave a Comment