घुड़चढ़ी फिल्म ट्रेलर रिव्यू: इन दिनों संजय दत्त और रवीना टंडन अपनी अपकमिंग फिल्म Ghudchadhi को लेकर काफी चर्चा में है. ये एक लव एंड कॉमेडी से भरपूर फिल्म होगी। जिसमे लम्बे समय बाद संजय दत्त और रवीना टंडन एक साथ नजर आने वाले है. फिल्म में खुशाली कुमार और पार्थ समथान के साथ Sanjay Dutt और रवीना टंडन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है. फिल्म का डायरेक्शन Binnoy K. Gandhi ने किया है।
फिल्म का नाम: Ghudchadi
कास्ट नाम: संजय दत्त, रवीना टंडन, खुशाली कुमार और पार्थ समथान
निर्देशक: बिनॉय गांधी ( Binoy Gandhi )
रिलीज डेट: 9 August 2024
घुड़चढ़ी फिल्म को ओटीटी प्लैटफ़ार्म जिओ सिनेमा पर रिलीज किया जाएगा।
घुड़चढ़ी फिल्म ट्रेलर:
ताज़ा अपडेट के मुताबिक फिल्म का ट्रेलर आउट हो चूका है. जिसपर लोगो ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है. फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन समधी होंगे। जिनको आगे चलकर एक दूसरे से प्यार हो जायेगा। फिल्म की डोर खुशाली कुमार और पार्थ समथान से संजय दत्त और रवीना के हाथो में आ जाती है. खुशाली कुमार और पार्थ समथान की लव स्टोरी से शुरू हुआ ट्रेलर संजय और रवीना के लव स्टोरी पर खत्म होता है. जो देखने में काफी मजेदार लग रहा है।
घुड़चढ़ी फिल्म की कहानी
फिल्म की स्टोरी काफी मजेदार है. संजय दत्त और रवीना टंडन के बच्चे आपस में प्यार करते है. बच्चों की लव स्टोरी घर तक पहुंच जाती है. मगर यहाँ से शादी के मंडप तक पहुंचने से पहले ही कहानी में नया मोड़ आ जायेगा। संजय दत्त और रवीना टंडन जो समधी थे, वो अब खुद एक दूसरे से प्यार करने लग गए. और शादी रचना चाहते है. ऐसे में खुशाली कुमार और पार्थ समथान का रिश्ता खतरे में पड़ जाता है. फिल्म जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, काफी रौचक और मजेदार बनती जाती है. फिल्म में सस्पेंस और एक्शन का तड़का भी देखने को मिलेगा।
घुड़चढ़ी फिल्म रिलीज डेट
फिल्म सिनेमाघरों के बजाय सीधे तौर पर OTT पर रिलीज़ की जाएगी। फिल्म को जिओ सिनेमा OTT पर 9 अगस्त को रिलीज़ किया जाना तय हुआ है. फिल्म में संजय दत्त और रवीना की जोड़ी जबरदस्त होगी। जो दर्शको को खूब पसंद आती है. इससे पहले दोनों ने जंग, ज़माने से क्या डरना और जीना मरना तेरे संग जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में जोड़ीदार का रोल किया गया है. इनका कपल किदार हर किसी को फिल्म की तारीफ करने को मजबूर कर देता है. कुछ समय पहले रिलीज़ ही KGF 2 में भी दोनों ने काम किया था. मगर दोनों की स्क्रीन शेयर नहीं हुई।