Raayan Upcoming Movie: धनुष की 50वीं फिल्म Raayan इस दिन होगी रीलीज

Raayan Upcoming Movie: इन दिनों तमिल एक्टर धनुष अपनी अपकमिंग फिल्म रयान को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। वह इस फिल्म में न सिर्फ़ कास्ट में नजर आएंगे बल्कि धनुष ने फिल्म का डायरेक्शन और लेखन भी किया है। फिल्म की शूटिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है और अभी फिल्म मेकर्स फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। फिल्म की रिलीज डेट काफी नजदीक आ चुकी है। आईए फिल्म से जुड़ी अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी लेते हैं।

Raayan Upcoming Movie 

जानकारी के लिए बता दे फिल्म Raayan के प्रमोशन का काम जोरों शोरों से चल रहा है। फिल्म इसी महीने रिलीज होने वाली है। जिसकी जानकारी फिल्म मेकर्स में आधिकारिक तौर पर दी है।

फिल्म का डायरेक्शन धनुष ने स्वयं किया है। जो कि इस फिल्म में लीड रोल करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म मे अन्य कई कलाकार नजर आने वाले हैं। जिनमें दुशारा विजयान, संदीप किशन, नित्या मेनन, कालीदास जयराम, अपर्णा बालामुराली और प्रकाश राज (डॉयरेक्टर) का नाम शामिल हैं।

Raayan Movie Story 

फिल्म की स्टोरी में एक किरदार होता है। जिसके पूरे परिवार की हत्या कर दी जाती है। यह किरदार किसी ओर का नहीं बल्कि धनुष कोटी का होता है। जो अपने परिवार के हथियारों को खत्म करने के लिए प्रशिक्षण लेता है और उनकी तलाश में निकल जाता है। यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर और खून खराबे से भरपूर फिल्म होगी। फिल्म में काफी ज्यादा मारधाड़ और सस्पेंस से भरे सीन होंगे। जिनको बड़े पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प होगा। 

Raayan Movie Release Date

यह फिल्म सन पिक्चर द्वारा तैयार की गई है। जिसको लेकर आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई है, कि यह फिल्म 26 जुलाई 2024 को सिनेमाघर में दस्तक देगी। फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। जो देखने में काफी ज्यादा खतरनाक लग रहा है। फिल्म के पोस्ट को धनुष ने रिलीज डेट की घोषणा करते हुए अपने X अकाउंट पर शेयर किया है।

पोस्टर में धनुष को फुट फॉरवर्ड करते हुए दिखाया गया है। जिसके पीछे हिंदू भगवान का काफी आक्रामक दर्शन अंकित किया गया है। यह फिल्म काफी जबरदस्त होने वाली है।

निष्कर्ष: इस लेख में तमिल एक्टर धनुष की Upcoming Movie Raayan से जुड़ी ताजा जानकारी उपलब्ध कराई गई है। साथ ही साथ फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी भी लेख में दी गई है। जिसका सोर्स गूगल है। इसमें किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो हमें सूचित करें।

Leave a Comment