आखिर कैसे बचा Bobby Deol का डूबता हुआ फिल्मी करियर

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार Bobby Deol ने अपने फ़िल्मी करियर में एक से बढ़कर एक कई शानदार फिल्में दी है। पीछले साल रिलीज हुई एनिमल फिल्म में उनकी धाकड़ एक्टिंग और जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर दर्शक उनके दीवाने हो गए। फिल्म के हीरो रणबीर कपूर को अपने टक्कर का विलन मिला। आज बेशक उनके पास कई बड़ी फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं, मगर एक वक्त ऐसा भी था। जब उनका फिल्मी करियर लगभग डूब चुका था।

Bobby Deol की पहली फिल्म हुई थी सुपरहिट

Bobby Deol ने साल 1995 “बरसात” फिल्म से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की। यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुई। फिल्म में बॉबी देओल की भूमिका ने दर्शकों का दिल जीत लिया। लोगों ने कहा कि बॉलीवुड को एक और नया सितारा मिल गया है। जो अपने पापा धर्मेंद्र की तरह ही ऊंचा मुकाम हासिल करने वाले हैं। दर्शकों की उम्मीद में पूरी हुई और बॉबी देओल ने बरसात के बाद सोल्जर, बादल, यमराज और क्लास ऑफ 83 जैसे कई बेहतरीन फिल्मों से अपने करियर को आगे बढ़ाया।

बॉबी देओल ने बहुत कम समय में ही बॉलीवुड में काफी अच्छा स्टारडम बना लिया था। वह जैसा चाहते थे सब कुछ वैसा ही हो रहा था। मगर यहां से उन्होंने कुछ ऐसी गलतियां करना शुरू की जो उनके इस स्टेडियम को बहुत जल्द खत्म करने के लिए काफी थी। जहां दूसरे कलाकार काम मांगने के लिए खुद फिल्म मेकर्स से मिलते थे। वहां बॉबी देओल हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहे। इसके अलावा कई फिल्में उन्होंने यह सोचकर छोड़ दी की अन्य कलाकारों को भी मौका मिलना चाहिए। जो उनकी बहुत बड़ी गलती साबित हुई। खबरें है, कि “जब भी मैट” फिल्म के लिए सबसे पहले बॉबी देओल को ऑफर मिला था। मगर उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी। जिसके बाद यह शाहिद कपूर को ऑफर हुई। जो फिल्म आगे चलकर सुपर डुपर हिट हुई।

Bobby Deol का कबसे शुरु

धीरे-धीरे करके उनका स्टारडम खत्म होता गया। और उन्हें जो फिल्में मिली वह भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। 2007 से 2010 तक उनकी एक भी फिल्म हिट नहीं हुई। बॉबी देओल की फ्लॉप फिल्मों में चमकू नन्हें जैसलमेर, एक : द पावर ऑफ वन, हेल्प और वादा रहा जैसी फिल्में शामिल हैं।

इसके बाद 2011 में सनी देओल धर्मेंद्र और बॉबी देओल की “अपने” फिल्म रिलीज हुई. जिसने उनके लगभग डूब चुके करियर को फिर से दिलासा दिलाया। लोगों को बाप-बेटों के साथ लाइट-कॉमेडी वाली यह फिल्म खूब पसंद आई।

सलमान ख़ान ने दिया सहारा

इसके बाद 7 सालों के लंबे सफर में उनकी कुछ फिल्में एवरेज रही तो कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल ही घीसा-पीटा प्रदर्शन किया। 15 जून 2018 को रिलीज हुई मल्टी स्टार फिल्म रेस 3 ने इनको फिर से बॉलीवुड में जगह बनाने का मौका दिया। रेस 3 से बॉबी देओल का शानदार कम बैक हुआ। जिसमें दर्शकों ने बॉबी देओल की एक्टिंग की सराहना की।

आश्रम वेब सीरीज डेब्यू से चमकी किस्मत

इसके बाद 28 अगस्त 2020 को उनकी पहली वेब सीरीज आश्रम ने उनकी सफलता में चार चांद लगा दिए। यह वेब सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आई। जिसका पहला सीजन 28 अगस्त 2020 और दूसरा सीजन 11 नवंबर 2020 को रिलीज किया गया। इसका तीसरा सीजन 2 साल बाद जून 2022 में स्ट्रीम किया गया। इसके तीनों ही सीजन हिट साबित हुए। जिसके बाद फिल्म मेकर्स की बॉबी देओल के आगे लाइन लग गई।

Animal Movie में निभाया विलन का रोल

1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई एनिमल फिल्म में बॉबी देओल ने विलेन की भूमिका निभाई थी। जो दर्शकों को हीरो से ज्यादा प्रभावित करती है। फिल्म का डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा द्वारा किया गया था। जो एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म थी। फिल्म में जबरदस्त खून खराबा दिखाया गया था। यह भारत की अब तक की सबसे ज्यादा खून खराबे वाली फिल्म मानी जाती हैं।

Bobby Deol Upcoming Movie Kanguva

वर्क फ्रंट की बात करें, तो बॉबी देओल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म कंगवा की शूटिंग और प्रमोशनल कामकाज निपटाने में व्यस्त हैं। यह फिल्म मशहूर डायरेक्टर शिवकुमार जयकुमार द्वारा डायरेक्ट की गई है। जो 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघर में दस्तक देगी। फिल्म में सूर्या, दिशा पटानी, बॉबी देओल और योगी बाबू जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं।

Leave a Comment