---Advertisement---

Top 5 Best Web Series Based On UP Bihar: कलेजे में दम हो तो ही देखना

By: Mukul Singh

On: Monday, August 5, 2024 7:09 PM

Top 5 Best Web Series Based On UP Bihar
Google News
Follow Us
---Advertisement---

पिछले कुछ सालों से यूपी और बिहार पर काफी ज्यादा वेब सीरीज देखने को मिली हैं। यूपी और बिहार की हिस्टोरिकल घटनाएं और यहां हुई आपराधिक गतिविधियां मेकर्स का ध्यान खींचती हैं। जो पर्दे पर मिर्जापुर और रानीगंज जैसी वेब सीरीज के रूप में सामने आती हैं। यूपी और बिहार जैसे राज्य लंबे समय तक आपराधिक गतिविधियों और नक्सलवादी हमले से प्रभावित रहे। जिसका फायदा मेकर्स वेब सीरीज बनाकर ले रहे हैं।

Top 5 Web Series Based on UP

उत्तर प्रदेश में कई बड़े गैंगस्टर और अपराधिक ग्रुपों ने अपना अड्डा बना रखा था। जहां से मेकर्स ने वेब सीरीज के लिए काफी कंटेंट निचोडा है। यहां उत्तर प्रदेश के आधार पर गड़ी-बुनी गई कुछ एक्शन, क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज की लिस्ट दी गई है।

वेब सीरीज OTTडायरेक्टर लीड कास्ट
भौकाल वेब सीरीज MX प्लेयर जतिन वागलेमोहित रैना & रश्मि राजपूत 
रक्तांचल वेब सीरीज एमएक्स प्लेयर रितम श्रीवास्तवकेनिशा अवस्थी और क्रांति प्रकाश 
मिर्जापुर वेब सीरीज नेटफ्लिक्स मिहिर देसाई पंकज त्रिपाठी और अली फैजल 
खाकी द बिहार चैप्टरनेटफ्लिक्स भाव धूलियाकरण टेकर और निकिता दुत्ता..
जहानाबादसोनी लिवराजीव बरनवाल और सत्यांशु सिंह हृषिता गौर और रित्विक

भौकाल वेब सीरीज: यह वेब सीरीज उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित एसएसपी नवनीत सिकेरा की कहानी को पर्दे पर दिखाती है। कैसे उन्होंने उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे क्राइम पर लगाम लगाई। वेब सीरीज में एक्टर मोहित रैना ने नवनीत सिकेरा का अभिनय किया था। यह वेब सीरीज 11 मई 2020 को रिलीज की गई थी। जिसका डायरेक्शन जतिन वागले ने किया था। इस वेब सीरीज के दो सीजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किये जा चुके हैं। जिन्हें बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फ्री में देख सकते हैं।

रक्तांचल वेब सीरीज: रितम श्रीवास्तव के डायरेक्शन में बनी यह वेब सीरीज उत्तर प्रदेश में 80 के दशक में हुई आपराधिक घटनाओं को दिखाती है। जिसे 28 मई 2020 को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया गया था। वेब सीरीज में उत्तर प्रदेश के बहुत बड़े माफिया मुख्तार अंसारी के जीवन को काफी करीब से दिखाया गया है। जिसे अपराध की दुनिया का बादशाह कहा जाता था। वेब सीरीज में उसके माफिया बनने से लेकर राजनीतिक मामलों में दखल-अंदाजी देने तक, सब कुछ काफी बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है। जिसमें केनिशा अवस्थी, क्रांति प्रकाश झा, सौंदर्य शर्मा,  निकितिन धीर जैसे कई कलाकारों ने काम किया है।

मिर्जापुर वेब सीरीज: मिर्जापुर वेब सीरीज एक क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज है। जो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के गुंडाराज को पर्दे पर दिखाती है। कुर्सी को पाने के लिए छल कपट और विश्वास घात को अनोखे ढंग से दिखाया गया है। कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी और गुड्डू पंडित के किरदार ने वेब सीरीज को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है। जबरदस्त मारधाड़ और खून खराबे से भरपुर इस वेब सीरीज के तीन सीजन रिलीज किया जा चुके हैं। जिसका डायरेक्शन मिहिर देसाई ने किया हैं।

Top 5 Web Series Based on bihar

खाकी द बिहार चैप्टर: एक ऐसी वेब सीरीज है। जो बिहार में पनप रहे गुंडाराज को खत्म करने वाले एक पुलिस वाले की कहानी दिखती है। यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। जो भाव धूलिया के निर्देशन में तैयार की गई है। इसमें करण टेकर, निकिता दुत्ता, अविनाश तिवारी और ऐश्वर्या सुष्मिता जैसे कई बड़े कलाकार नजर आए हैं।

जहानाबाद: इस वेब सीरीज में हर्षिता गौर और रित्विक मुख्य भूमिका में नजर आए थे। जो बिहार के एक छोटे से शहर के एक प्रेमी जोड़े की प्रेम कहानी की बर्बादी की झलक दिखाती है। कैसे एक प्रेमी जोड़े को प्यार करने की इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। वेब सीरीज जबरदस्त गोलीबारी और खून खराबा दिखाया गया है।

उत्तर प्रदेश और बिहार पर इतनी वेब सीरीज क्यों बनती हैं?

उत्तर प्रदेश और बिहार पर की प्रष्ठ भूमि पर वेब सीरीज बनने का मुख्य कारण वहाँ पर हुई आपराधिक घटनाएँ हैं। दर्शकों को भी आजकल सच्ची घटनाओं पर आधारित वेब सीरीज देखना काफी पसंद आ रहा है। जिसमें एक्शन क्राईम और जबरदस्त खून खराबा दिखाया जाए। किस भी वेब सीरीज निर्माता के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार में हुई सच्ची घटनाओं में तड़का लगाकर वेब सीरीज तैयार करना काफी आसान काम है। जिस कारण मेकर्स ने एक के बाद एक कई सच्ची घटनाओं को वेब सीरीज में दिखाना शुरू कर दिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment