Superman Film Release Date: इस दिन‌ होने वाली है रिलीज

Superman Film Release Date: यह फिल्म साल 2025 में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के निर्देशक और लेखक जेम्स गन है। सुपरमैन फिल्म को लेकर फैंस बहुत उत्साहित है। फिल्म के निर्देशक ने फिल्म की रिलीज डेट और एक्टर की तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की। इस फिल्म का पहले नाम Superman Legacy तैय किया गया था लेकिन अब इस फिल्म का नाम सुपरमैन रखने का तैय किया गया है।

कौन बनेगा Superman ?

बहुत महीनों बाद और फैन्स के उत्साह को देखकर Superman Film निर्माता ने एक नई खबर शेयर की है। यह खबर सुपरमैन का किरदार कौन करेगा इसके बारे में है। फिल्म निर्माता ने सुपरमैन के किरदार के लिए डेविड कोरेंसवेट को चुना है। डेविड कोरेंसवेट ने पहले एक हाॅरर फिल्म में काम किया था। उस फिल्म का नाम पर्ल था। इसके अलावा उन्होंने एक काॅमेडी फिल्म में भी काम किया था। उस फिल्म का नाम द पोलिटिशियन था।

Superman Film में ये एक्टर निभाएगा लोइस लेन का किरदार

इस फिल्म में लोइस लेन का किरदार भी दिखाया जाने वाला है। यह किरदार रेचन ब्रोसनाहन निभाने वाले है। इन्हें बहुत लोग प्राइम वीडियो के द मार्वलस मिसेज मिसैल इस नाम से जानते है।


नई सुपरमैन फिल्म में कौन अभिनय कर रहा है?

Superman Film के निर्देशक और लेखक जेम्स गन है। इस फिल्म में मिल्ली एल्काॅक, डेविड कोरेंसवेट, इसाबेला मर्सेड, निकोलस हौल्ट, नाथन फिलियन, वेन्डेल पियर्स, राचैल ब्रोसनाहन, प्रुइट टेलर विंस, स्काईलर गिसोन्डो, मिकेला हूवर, सीन गन, एंथनी कैरिगन, बेक बेनेट, एडी गाथेनी, सारा साम्पायो, फहीम फाजली, मारिया गैब्रिएला डी फारिया, नेवा हाॅवेल, टेरेंस रोज़मोर, क्रिस्टोफर मैकडोनाल्ड, जैरी बेह्री यह एक्टर दिखाई देने वाले है। इस फिल्म में डेविड कोरेंसवेट सुपरमैन का किरदार निभाने वाले है और मिल्ली एल्काॅक सुपरगर्ल का किरदार निभाने वाली है। इसाबेला मर्सेड इस फिल्म में हाॅकगर्ल का किरदार निभाने वाली है।

सुपरमैन फिल्म का फिल्मांकन कहाँ किया जाएगा ?

image: superman film release date | Sourse: movieweb

सुपरमैन फिल्म का फिल्मांकन कहा किया जाएगा यह चर्चा का विषय बन रहा है। स्थानीय ओहियो समाचार स्टेशन WOSU के अनुसार सुपरमैन गिरोह क्लीवलैंड और जेम्स गन सिनसिनाटी के आसपास गोलीबार करने वाले है। सुत्रों से मिली हुई जानकारी के अनुसार 3,200 से ज्यादा ओहियोवासियों को काम पर रखे जाने की उम्मीद है। लेकिन अभी तक इस बात को स्पष्ट नहीं किया गया है की मेट्रोपोलिस के लिए दोनों शहरों के कौनसे क्षेत्रों का इस्तेमाल किया जाने वाला है।     

सुपरमैन फिल्म कब रिलीज होने वाली है ?

Superman Film को 11 जुलाई 2025 को Release किया जाने वाला है। जेम्स गन ने सोशल मीडिया पर सुपरमैन फिल्म के Release Date को शेयर किया है। इस फिल्म को लेकर फैंस बहुत ही उत्साहित है। सुपरमैन फिल्म के निर्देशक जेम्स गन ने रिलीज डेट के अलावा सुपरमैन फिल्म के कलाकारों की तस्वीर भी शेयर की है। 

Superman Film Budget

कुछ लोगों द्वारा कहां जा रहा था की इस फिल्म का बजट 3000 करोड़ रुपए है। इससे संबंधित एक आर्टिकल जेम्स गन तक पहुंचा। उन्होंने कहा है की यह बात बिल्कुल गलत है। उन्होंने बोला की इन लोगों तक हमारे बजट का नंबर कैसे पहुंच सकता है।

सुपरमैन फिल्म के निर्देशक जेम्स गन ने शेयर की यह बात

सुपरमैन फिल्म के निर्देशक और लेखक जेम्स गन ने फैंस से एक बात शेयर की है। उन्होंने कहा है की सुपरमैन का मुख्य नायक सुपरमैन है। वह चौंकाने वाला है। सुपरमैन फिल्म का मुख्य खलनायक लेक्स लूथर चौकाने वाला है। मुझे नहीं पता की यह सब कहां से आ रहा है की यह सब इसके अलावा कुछ और ही है। हर दिन इस फिल्म से संबंधित इतनी सारी कहानियां सामने आ रही है की उनसे निपटना मुश्किल हो रहा है। और हर बार जब मैं कुछ मारता हूं तब उस बात पर ध्यान देता हूं। इसलिए मैं फिर से कहता हूं की आप जब तक इसे यहां न देखें, तब तक किसी भी चीज पर विचार मत रखिए।‌ आप फिल्म आने से पहले सब कुछ क्यों जानना चाहोगे?

Leave a Comment