Bhojpuri Web Series Chhalaang : लालबाबू पंडित करेंगे एक बार फिर कमाल, इस OTT पर होगी रिलीज़

By: Mukul Singh

On: Thursday, August 1, 2024 7:33 PM

Bhojpuri Web Series Chhalaang

Chhalaang Web Series: भोजपुरी डायरेक्टर लालबाबू पंडित इन दिनों Upcoming Bhojpuri Web Series Chhalaang को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। यह वेब सीरीज जल्द ही ओटीपी प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी। जो एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज होगी। इस वेब सीरीज में भोजपुरी सिनेमा के कई दिग्गज अभिनेता देखने को मिलेंगे। छलाँग वेब सीरीज को ओटीटी प्लैटफ़ार्म चौपाल पर रिलीज किया जाएगा।

Web SeriesChhalaang 
Language Bhojpuri 
Directorलालबाबू
Writerराकेश त्रिपाठी
Star Castलालबाबू (lead Role) अयाज खान, विनोद मिश्रा, माही खान और  संजय वर्मा
Release on Chaupal OTT

Chhalaang Web Series Cast

डायरेक्टर लालबाबू द्वारा हालही में IANS News Media को दिए इंटरव्यू के मुताबिक छलांग वेब सीरीज में अमित शुक्ला, अयाज खान, विनोद मिश्रा, माही खान, संजय वर्मा, देव सिंह, सोनू पांडे, थामा वर्मा, उत्तम मिश्रा, सूर्य द्विवेदी और राम सूजन सिंह जैसे कई बड़े भोजपुरी कलाकर नजर आने वाले हैं। 

Chhalaang Web Series OTT Release

भोजपुरी भाषा में तैयारी की जा रही इस web series की रिलीज डेट को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है। मगर यह वेब सीरीज जल्द ही chaupal ott पर रिलीज की जाएगी। चौपाल OTT भोजपुरी फिल्मों और वेब सीरीज के लिए एक उत्तम प्लेटफार्म हैं। जहां ज्यादातर भोजपुरी सिनेमा से जुड़ी फ़िल्में और वेब सीरीज देखने को मिलती है। 

Chhalaang Web Series Updates

वेब सीरीज के डायरेक्टर लालबाबू पंडित ने कहा कि उन्होंने इस वेब सीरीज पर काफी कड़ी मेहनत की है। चाहें वह सिनेमैटोग्राफी हो या फिर निर्देशन उन्होंने अपनी ओर से किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी। लालबाबू पंडित ने चौपाल OTT का जिक्र करते हुए कहा कि “मैं शुक्रगुजार हूं जिन्होंने Chhalaang Web Series को Chaupal OTT पर रिलीज करने की आजादी दी है।” चौपाल हमेशा ही भोजपुरी कंटेंट को प्राथमिक देता आया है।

डायरेक्टर आगे कहते हैं, कि मुझे यकीन है। यह वेब सीरीज दर्शकों को किसी भी नजरिए से निराश नहीं करेगी। यह एक एक्शन थ्रिलर और रोमांचकारी अनुभव देने वाली वेब सीरीज होगी। जिसकी कहानी राकेश त्रिपाठी द्वारा लिखी गई हैं। जो सुरुचि फिल्म &  स्टूडियो के बैनर तले तैयार की जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment