---Advertisement---

SSMB 29 फिल्म की जानकारी हुई लीक S.S. राजामौली और महेश बाबू करेंगे एक साथ काम

By: Mukul Singh

On: Friday, July 26, 2024 5:59 PM

SSMB 29 MOVIE UPDATE
Google News
Follow Us
---Advertisement---

SSMB 29 MOVIE UPDATE: सुपरस्टार महेश बाबू और S.S. राजामौली पहली बार SSMB 29 फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं। फिल्म के टाइटल को लेकर निर्माता द्वारा कोई अधिकारी घोषणा नहीं की है। फिल्म के निर्देशक और निर्माता S.S. राजामौली है। फिल्म की कास्ट को लेकर कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है। राजामौली ने अपने इंटरव्यू में बताया की फिल्म की स्टोरी पूरी तरह से तैयार है। कास्टिंग पर काम चल रहा है। फिल्म जल्द ही पटरी पर होगी।

SSMB 29 MOVIE UPDATE

MovieSSMB 29 (gold)
DirectorRS Rajamouli 
CastMahesh Babu
Statuspri productions 
Release DateApril 2025 
Budget1000cr (expected) 

फिल्म के टाइटल को लेकर कोई खास जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। मगर सोशल मीडिया में खबरें है, की फिल्म का टाइटल “गोल्ड” होगा। हालांकि इस पर मेकर्स ने मोहर नहीं लगाई है। फिल्म के टाइटल की उड़ती खबरों पर मेकर्स ने चुप्पी साधी हुई है। महेश बाबू की यह फिल्म काफी सुर्खियों में है। जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म से जुड़े अपडेट्स दर्शकों को और ज्यादा उत्साहित कर रहे हैं।

Mahesh Babu in SSMB 29

फिल्म के लिए महेश बाबू को एक नया लुक दिया गया है। जिसके चलते उन्हें ज्यादा पब्लिक पैलेस में जानें की अनुमति नहीं है। ताकि उनके फिल्म के लुक का खुलासा ना हो। राजामौली महेश बाबू के साथ इस फिल्म को एक जबर्दस्त अंदाज में पर्दे पर लाना चाहते हैं। दर्शकों को महेश बाबू का यह अवतार एकदम नया लगना चाहिए। 

क्या होगी SSMB 29 की स्टोरी

खबरों के मुताबिक इस फिल्म की कहानी अफ्रीकी जंगलों की पृष्ठभूमि के आधार पर तैयार की गई है। और इंडियाना जॉन्स एडवेंचर टेम्पलेट की कहानी को फिल्म के माध्यम से पर्दे पर दिखाया जाएगा। अनुमान लगाए जा रहा है, कि यह फिल्म एक बड़े स्तर की होगी। जो पौराणिक कथाओं और भारत के महाकाव्य की झलक दिखाएंगे। जिनका राजामौली के पास ट्रेडमार्क भी है। महेश बाबू के किरदार को लेकर ज्यादा सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है। मगर बताया जा रहा है कि वह रामायण के भगवान हनुमान के आधार पर ही किसी किरदार में नजर आएंगे। 

SSMB 29 Release Date

फिलहाल फिल्म प्री प्रोडक्शन स्टेज पर है। यह फिल्म अगले साल 14 अप्रैल 2025 को सिनेमाघर में रिलीज की जा सकती है। हालांकि संभावित रूप से फिल्म के रिलीज डेट में बदलाव होना लाजमी है। फिल्म की घोषणा के बाद से ही इस फिल्म की पहचान SSMB (Superstar Mahesh Babu 29) के नाम से की जा रही है। क्योंकि फिल्म के कोई टाइटल नहीं मिला था। खबरों के मुताबिक यह फिल्म 1000 करोड़ के बजट में तैयार की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment