---Advertisement---

Demonte Colony 2 फिल्म 15 अगस्त को मचाएगी बॉक्स ऑफिस पर भौकाल 

By: Mukul Singh

On: Tuesday, August 13, 2024 5:06 PM

demonte colony 2
Google News
Follow Us
---Advertisement---

Demonte Colony 2 फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघर में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अजय ज्ञानमुथु के डायरेक्शन में तैयार की गई यह एक हॉरर जॉनर फिल्म है। जिसमें अरुलनिथि, प्रिया बहवानी शंकर और मीनाक्षी गोविंद राजन ने अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा फिल्म में सी. अरुणपांडियन, सरजानो खालिद, मीनाक्षी गोविंदराजन, एंट्टी जास्केलैनेन और वीजे अर्चना जैसे नामी कलाकार नजर आने वाले है।

Demonte Colony 2, साल 2015 में रिलीज हुई डेमोंटे कॉलोनी पार्ट वन का अगला भाग है। जो वहीं से शुरू होगा जहां इसे क्लाइमेक्स पर छोड़ा गया था। फिल्म को शानदार रेस्पॉन्ड मिल रहा है। इंटरनेशनल फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स की ओर से फिल्म की समीक्षा सामने आई है। मलेशिया फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर वरुण ने फिल्म देखने के बाद पोस्ट कर फिल्म की सराहना की है।

मूवी डेमोंटे कॉलोनी 2
डायरेक्टर अजय ज्ञानमुथु 
रिलीज़ डेट 15 अगस्त 2024
लीड रोल अरुलनिथि, प्रिया बहवानी शंकर और मीनाक्षी गोविंद राजन
भाषा तमिल, हिंदी और कन्नड़ 
फिल्म थीम हॉरर 

Demonte Colony 2 को मिली शानदार प्रतिक्रिया

https://twitter.com/varusath2003/status/1822759371027423356

मलेशिया फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर वरुण ने डेमोंटे कॉलोनी 2 को देखने के बाद ट्वीट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है। वह लिखते हैं, कि “वा क्या स्क्रीनप्ले है, बधाई हो पूरा भारत 15 अगस्त को फिल्म की ही चर्चा करेगा। वह कहते हैं कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में कभी भी सीट के किनारे बैठकर हॉरर फिल्म शायद ही कभी देखी हो। मगर 2 घंटे 30 मिनट तक यह फिल्म मुझे एक जगह डटे रहने के लिए मजबूर करती है। जिसे देखना काफी मजेदार और नया अनुभव देगा।”

Demonte Colony 2 Trailer in Hindi

फिल्म का ट्रेलर देखने पर काफी ज्यादा डरा देने वाला लगता है। जिसमें कई लोगों के शरीर में बुरी आत्मा का प्रवेश और उनका रहस्यमय तरीके से मर्डर करना जो आत्महत्या लगे। आत्मा शरीर के अंदर प्रवेश करने के बाद उनसे सुसाइड नोट लिखवा कर बिल्डिंग से नीचे कूदने पर मजबूर करती है, तो किसी को फांसी पर लटकने पर। ओवरऑल फिल्म में काफी ज्यादा पैरानॉर्मल एक्टिविटी दिखाई जाएगी। जो दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देगी। बरगद के पेड़ पर सैकड़ो की संख्या में लटकी हुई लाश हर किसी के दिमाग में फिल्म देखने के लिए सस्पेंस क्रिएट करती है। यह फिल्म किसी पुराने जमाने के राजमहल में होने का अनुभव देगी। जैसा कंचना में दिखाया गया था।

Demonte Colony ने की थी रिकॉर्ड तोड़ कमाई

साल 2015 में रिलीज हुई डेमोंटे कॉलोनी दर्शकों को जमकर पसंद आई थीं।जिसकी कहानी सेकंड पार्ट में आगे बढ़ाई जाएगी। फिल्म के फर्स्ट पार्ट ने अपने बजट से करीब 30 गुना ज्यादा कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। अब देखना यह बाकी है, कि फिल्म के दूसरे भाग को दर्शन कितना सपोर्ट करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment