---Advertisement---

Love And War Movie: संजय लीला भंसाली के करियर की सबसे बड़ी फिल्म…

By: Mukul Singh

On: Friday, July 5, 2024 10:46 PM

Love And War Movie
Google News
Follow Us
---Advertisement---

Love And War Movie: संजय लीला भंसाली अपने अब तक के करियर की सबसे बड़ी मूवी की तैयारी में जुटे हुए है. जिसका नाम लव एंड वॉर है. यह फिल्म एक वॉर के बिच ब्रैक में शुरू होगी। जो काफी रोमांचक होने वाली है. फिल्म की स्टार कास्ट फिक्स कर ली गई है. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में नजर आएंगे। जिसकी शूटिंग नवंबर 2024 से शुरू होने वाली है।

Love And War Movie

संजय लीला भंसाली की Upcoming Movie Love And War का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चूका है. फिल्म का म्यूजिक तैयार हो गया है. यह फिल्म संजय की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म होने वाली है. जिसमें युद्द (वॉर) के बीच ब्रेक में कपल के बीच लव स्टोरी शुरू होगी। फिल्म की स्क्रिप्ट और रीडिंग की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों शोरों से चल रहा है. यह फिल्म लगभग 250 दिनों के लम्बे समय में शूट होगी। इसकी शूटिंग का कुछ भाग नवंबर से पहले ही शूट हो जायेगा।

स्टार कास्ट चल रही है व्यस्त

Love and war movie star cast

फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से नवंबर से शुरू होगी। मगर ये इस बात पर भी निर्भर करेगा की मूवी में लीड रोल करने वाले एक्टर्स अपनी चल रही मूवीज की शूटिंग से कब से फ्री होंगे। जानकारी के लिए बता दे रणबीर कपूर फ़िलहाल रामायण पार्ट 1 के शूटिंग में व्यस्त है. जबकि आलिया भट्ट भी YRF स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग मूवी के शूट को निपटाने में लगी है. और विक्की कौशल भी “छावा” के बचे काम को पूरा करने में लगे है. बंसाली अपनी इस लव एंड वॉर को उनके अब तक की सभी मूवीज से बेहतर बनाना चाहते है. इसके लिए उन्होंने जिओ स्टूडियोज से भी मेगा डील की है।

लव एंड वॉर रिलीज़ डेट

जानकारी के लिए बता दें संजय लीला भंसाली ने हालही में ‘हीरामंडी’ वेब सीरीज रिलीज़ की है. हालाँकि दर्शकों ने इस सीरीज को कुछ खास भाव नहीं दिया है. इन सबके बावजूद भंसाली ने ‘हीरामंडी’ पार्ट 2 की भी तुरंत घोषणा कर दी है. भंसाली की अपकमिंग मूवी में बैजू बावरा और साहिर लुधयानवी की बायोपिक की भी सम्भावना बनती नजर आ रही है. ‘हीरामंडी’ के ख़राब रेस्पॉन्ड के बाद वो कुछ समय ब्रेक लेना चाहते थे. मगर उन्होंने लव एंड वॉर पर काम करना ज्यादा जरूरी समझा। जिसे अलगे साल 2025 में क्रिसमस के दिन रिलीज़ किया जायेगा।

निष्कर्ष: इस लेख में हमने संजय लीला भंसाली की अपकमिंग मूवी Love And War Movie से जुड़ा अपडेट दिया है. जिसमें स्टार कास्ट और मूवी रिलीज़ डेट की घोषणा को कवर किया है. लेख का सोर्स गूगल है. जिसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो आप हमारी टीम को सूचित करें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment