OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर धमाल मचा हुआ है। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी5 जैसे बड़े-बड़े प्लेटफॉर्म हर हफ्ते नई-नई फिल्में और वेब सीरीज लाते रहते हैं। इनमें से कुछ तो इतनी जबरदस्त होती हैं कि देखते ही आपका मन उड़ जाए। इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। इस हफ्ते थ्रिलर और ड्रामा का बोलबाला है। यानी कि अगर आपको रोमांचक कहानियां पसंद हैं या फिर दिल छू लेने वाले किरदारों से जुड़ना पसंद है, तो आपके लिए इस हफ्ते बहुत सारे ऑप्शन हैं।
कल्पना करो, आप अपने घर बैठे-बैठे एक नई दुनिया में खो जाओगे। चाहे आप हिंदी पसंद करते हों या फिर किसी और भाषा की, आपको अपनी पसंद की फिल्में और सीरीज मिल जाएंगी। तो तैयार हो जाओ, इस हफ्ते के अंत में आपका मनोरंजन पक्का है। बस अपना पॉपकॉर्न तैयार रखो और अपने पसंदीदा प्लेटफॉर्म पर जाकर अपनी मनपसंद फिल्म या सीरीज का लुत्फ उठाओ। इस हफ्ते में 28 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर के बीच OTT Platform पर रिलीज होने वाली फिल्मो के बार में आप आगे पढ़ सकते है।
Anjaamai
ये कहानी है फिल्म ‘अंजमाई’ की। ये फिल्म एक ऐसे आदमी की जिंदगी पर आधारित है, जिसने अपने सपनों को दफन करके अपने परिवार के लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया। एक ज़माने में ये शख्स एक मशहूर कलाकार हुआ करता था। लेकिन ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव ने उसे एक ऐसे मुकाम पर ला खड़ा किया जहां उसे खेती करनी पड़ी। दिन-रात मेहनत करने के बावजूद भी, वो अपने परिवार का खर्च नहीं चला पा रहा था।
इस सबके चलते उस पर इतना तनाव आ गया कि उसकी तबीयत बिगड़ गई और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। मूवी में आगे क्या होता है इस स्टोरी को पूरा समझने के लिए आपको इसे जरूर देखना चाहिए। अगर आप एक ऐसी फिल्म देखना चाहते हैं जो आपको सोचने पर मजबूर करे, तो ‘अंजमाई’ आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। ये फिल्म 29 अक्टूबर, 2024 को अहा पर रिलीज होगी।
Thangalaan
एक ऐसा वक्त जब भारत अंग्रेजों के राज में था। उस वक्त कोलार गोल्ड फील्ड्स में सोने की खदानों में मजदूरों की हालत कितनी खराब रही होगी। फिल्म ‘थंगलाँ’ इसी सच्ची कहानी पर आधारित है। ये फिल्म उन मजदूरों की जिंदगी दिखाती है, जिन्हें दिन-रात सोने की खदानों में काम करना पड़ता था। इन मजदूरों की जिंदगी कितनी मुश्किल रही होगी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे इन मजदूरों के साथ बुरा सलूक किया जाता था।
इस फिल्म में चियान विक्रम, Parvathy Thiruvothu, मालविका मोहनन, डैनियल कैल्टागिरोन, पासुपाथी और हरि कृष्णन जैसे बड़े-बड़े कलाकार हैं। ये सभी कलाकारों ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है। ये फिल्म 31 अक्टूबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। यानी कि, अब आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
Kishkindha Kaandam
जरा सोचकर देखो कि कहीं बंदरों का राज चल रहा हो। हाँ, ये सच है। फिल्म ‘किशन्धा कंदम’ में कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। ये फिल्म एक नए-नवेले जोड़े की कहानी है। ये जोड़ा एक ऐसे गांव में जाता है जहां बंदरों की वजह से बहुत सारी परेशानियां हो रही हैं। गांव वाले इन बंदरों से परेशान हैं और वन विभाग के लोग इन बंदरों की वजह से हुई गड़बड़ी का कारण पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
इस फिल्म में आसिफ अली, विजयराघवन और अपर्णा बलमुरली जैसे बेहतरीन कलाकार हैं। ये सभी कलाकारों ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है। ये फिल्म 1 नवंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। यानी कि, अब आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
Joker 2
एक ऐसा आदमी जो सबको हंसाता है, लेकिन खुद अंदर से टूट रहा हो। एक ऐसा आदमी जिसके अंदर दो अलग-अलग लोग रहते हों। ये कहानी है ‘जोकर: जोकर: फोली अ दु की। ये फिल्म एक कॉमेडियन की है जो कभी हंसाता था, लेकिन अब खुद हंस नहीं पाता। वो एक मानसिक अस्पताल में पहुंच जाता है जहां उसकी मुलाकात हार्ले क्विन से होती है। और फिर क्या होता है? ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। ये फिल्म कुछ ही दिनों बाद यानी दीपावली के बाद 4 नवम्बर को रिलीज होने वाली है!