तमन्ना भाटिया एक बार फिर सुर्खियों में है. मगर इस बार तमन्ना किसी फिल्म या शो की वजह से नहीं बल्कि किसी और ही वजह से चर्चा में आई है.
हालही में तमन्ना ने अपनी 3 लग्जरी फ्लैट इंडिया के बैंको को गिरवी कर दिए है.
जिसके बदले एक्ट्रेस को लगभग 7.84 करोड़ रूपये मिले है
अब तमन्ना मुंबई के जुहू में एक कमर्शियल प्रॉपर्टी लेकर रहा रही है. जिसका किराया करीब 18 लाख रूपये महीना बताया जा रहा है.
तमन्ना ने इस प्रॉपर्टी के लिए 5 साल का एग्रीमेंट किया है.
जिसका किराया चौथे वर्ष 20.16 और पाँचवे साल 20.96 लाख हो जायेगा।
तमन्ना द्वारा फ्लैट गिरवी करने की वजह नहीं बताई गई है.
2023 के डाटा के मुताबिक तमन्ना की कुल नेटवर्थ 110 करोड़ रूपये बता जा रही है।