कल्कि की शानदार सफलता के बाद प्रभास की आएगी ये फिल्में
FilmiSpeak
5 July 2024
image credit: Instagram
Spirit Movie
संदीप वांगा की स्पिरिट में प्रभास का लीड रोल होगा। जिसमे प्रभास एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे।
image credit: Instagram
KGF 3
सुपरट स्टार यश की KGF 3 पर काम चल रहा है. जिसमे प्रभास की भी भमिका होगी। जिसकी पुष्टि फिल्म डायरेक्टर नील प्रशांत ने की है.
image credit: Instagram
राजा साहब
ये प्रभास की एक हॉरर-ड्रामा फिल्म होगी। जिसमें संजय दत्त भी नजर आने वाले है.
image credit: Instagram
कल्कि पार्ट 2
कल्कि पार्ट 2 को काफी समय पहले ही कंफर्म कर दिया गया था. जो अगले साल क्रिसमस पर रिलीज़ होगी।
image credit: Instagram
बाहुबली 3
बाहुबली फ्रेंचाइजी ने प्रभास के फ़िल्मी करियर को काफी आगे बढ़ाया है. अब फिल्म डायरेक्टर राजमौली ने बाहुबली 3 की घोषणा कर दी है।
image credit: Instagram
रावण
रावण मूवी में प्रभास को एक नेगेटिव शेड कैरेक्टर में प्रस्तुत किया जायेगा
image credit: Instagram
सलार पार्ट
2
प्रभास की सलार बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास न कर सकी मगर अब सलार पार्ट 2 की भी प्रभल संभावना बनती नजर आ रही है.
image credit: Instagram