शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्में किंग को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में है।

image credit: imdb

By- FilmiSpeak  10 July 2024

शाहरुख खान ने पिछले साल तीन फिल्में रिलीज की थी। तीनों ही शानदार कमाई करके ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। 

image credit: imdb

अब यह अपनी अपकमिंग फिल्म किंग की तैयारी में जुट गए हैं। 

image credit: imdb

किंग फिल्म काफी खास होने वाली है, क्योंकि फिल्म में किंग खान के साथ उनकी बेटी सुहाना  भी नजर आने वाली है। 

image credit: imdb

ताज रिपोर्ट्स के माने तो शाहरुख खान और सुहाना खान न्यूयॉर्क में फिल्म के फ्री प्रोडक्शन के काम में बिजी है। 

image credit: imdb

इसी बीच उनकी सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल होती है जिसमें दोनों एक शॉपिंग मॉल में जूते खरीदने नजर आए। 

image credit: imdb

इससे पहले भी सुहाना खान द आर्चीज और द ग्रे पार्ट ऑफ़ ब्लू फिल्म में नजर आ चुकी है। 

image credit: imdb

अब बाप बेटी दोनों एक साथ किंग फिल्म में पर्दे पर नजर आने वाले हैं। जिसकी जल्द ही घोषणा की जाएगी।

image credit: imdb