कल्कि 2898 AD की अपार सफलता के बाद प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म “स्पिरिट” की तैयारी में जुट चुके हैं.
By- FilmiSpeak
स्पिरिट को लेकर दावा किया जा रहा है की फिल्म में विलन का रोल कोरियन एक्टर को मिलेगा।
image credit: imdb
द लल्लनटॉप की रिपोर्ट के मुताबिक स्पिरिट फिल्म को कोरिया में भी रिलीज किया जाना तय हुआ है।
image credit: imdb
कोरिया के मशहूर एक्टर “Ma Dong Seok” को प्रभास की इस फिल्म में विलन का रोल दिया जाने की संभावना बनती नजर आ रही है।
image credit: imdb
Ma Dong Seok ने अब तक कई सुपरहिट फिल्में दी है.
image credit: imdb
जिनमें “ट्रेन टू बुसान”, “द राउंड अप” और “आउटलॉज” का नाम शामिल है.
image credit: imdb
हालांकि यह पूर्ण रूप से तय नहीं हुआ है, कि Ma Dong Seok को इस फिल्म में विलन का रोल दिया जाएगा।
image credit: imdb
अगर Ma Dong Seok इस फिल्म में विलन की भूमिका निभाते हैं, तो यह फिल्म पैन इंडिया से पैन वर्ल्ड लेवल पर पहुंच जाएगी।
image credit: imdb