अनंत अंबानी की शादी में पहने थे ईशा अंबानी ने बेसकीमती गहने 

Created By- FilmiSpeak

अनंत अंबानी की शादी में ईशा के गहने और कपड़े हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं।

डायमंड चोकर नेकलेस 

ऑफ शोल्डर ट्यूब गाउन के साथ ईशा का यह सफेद हीरे वाला नेकलेस और ड्रॉप डाउन इयररिंग्स लुक काफी शानदार लग रहा था।

कुंदन चोकर नेकलेस 

ऑरेंज साड़ी के साथ कुंदन का यह चोकर सेट हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा था।

रानी हार  

ईशा ने गोल्डन शीमर लहंगे चोली के साथ ग्रीन एमरल्ड और कुंदन का जड़ाऊ हार पहन रखा था। जो काफी कीमती है।

डायमंड नेकलेस

ईशा सनी वाइट साड़ी और प्लेसिंग नेक ब्लाउज की खूबसूरती के साथ जादू डायमंड चोकर नेकलेस भी पहन रखा था। जो उसकी खूबसूरती को चार चांद लग रहा था।

ईशा अंबानी ने आए दिन अलग ड्रेस और अलग-अलग गहने पहने हैं। जिनकी कीमत लाखों और करोड़ों में है।

ईशा अंबानी काफी महंगे कपड़े और गहने पहनने का शोक रखती है। इसने अपनी खुद की शादी में 90 करोड़ का लहंगा पहना था।