By- thefilmivibe.com
कुछ महीनों पहले आई वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की लीड एक्ट्रेस श्रुति शर्मा का इंटरव्यू सामने आया है।
इन्टरव्यू में श्रुति शर्मा ने बताया कि वो बोल्ड सीन करने में काफी असहज महसूस करती है।
‘हीरामंडी’ में भी उसने किसी भी प्रकार का ऐसा कोई सीन शूट नही कराया।
इसके अलावा इंटीमेट और किसिंग सीन के लिए भी ना ही करती है।
हालांकि ऐसा करने से कई बड़े प्रोजेक्ट उसके हाथ से निकल जाते है।
जब श्रुति ने पहली बार हीरामंडी की स्क्रिप्ट पढ़ी तो वो बहुत खुश हुई क्योंकि उसमे एक भी ऐसा सीन नहीं था।
श्रुति ने कहा कि, मैं भंसाली सर की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरी बात की इज्जत रखी.
बता दे श्रुति शर्मा को असली पहचान TV शो, "नमक इश्क का... "से मिली है. इसके बाद फिल्म पगलैट में काम मिला।