करोड़ो का फ्लैट छोड़ किराये के घर में रह रही है एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, क्या है पूरा मामला

By: Mukul Singh

On: Thursday, July 4, 2024 3:10 PM

Tamannaah Bhatia Latest News
Google News
Follow Us

Tamannaah Bhatia Latest News: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज कलाकार है. जो अपनी ब्यूटी और शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है. तमन्ना ने कई बॉलीवुड, साउथ और कन्नड़ फिल्मों में भी लीड रोल किया है. जो वतर्मान में विजय वर्मा को डेट कर रही हैं।

हालाँकि ये लगातार न्यूज़ और सोशल मीडिया में ट्रेंड में रहती है, मगर अभी इनके चर्चा में आने की वजह कुछ और ही है। बता दे तमन्ना ने अंधेरी वेस्ट में 3 रेसिडेंशियल फ्लैट 7.84 करोड़ रूपये में बैंक को गिरवी कर दिए है. और खुद मुंबई के जुहू में एक कमर्शियल प्रॉपर्टी लेकर रहा रही है. जिसका किराया करीब 18 लाख रूपये महीना बताया जा रहा है. आइये जानते है आखिर पूरा मामला क्या है।

Tamannaah Bhatia Latest News

एक्ट्रेस ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में 3 रेसिडेंशियल फ्लैट लगभग 7 करोड़ 84 लाख रूपये में गिरवी रख दिए है. और मुंबई (जुहू) में एक कमर्शियल प्रॉपर्टी में 18 लाख रूपये मासिक किराया के साथ रहना शुरू कर दिया है. इस खबर की पुष्टि प्रॉपस्टैक (रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म प्रॉपस्टैक) के डाक्यूमेंट्स से मिली है। तमन्ना ने जुहू में 6065 वर्ग फीट का कमर्शियल स्पेस, 18 लाख रूपये मासिक किराये के साथ अगले 5 साल के लिए लिया है।

इस प्रॉपर्टी का मासिक किराया चौथे साल में बढ़ाकर 20.16 लाख रुपये कर दिया जायेगा। और पाँचवे साल यह किराया लगभग 20.96 लाख रूपये कर दिया जायेगा। इस बिलिन्डिंग में बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर में अपार्टमेंट भी बनाया हुआ है। यह पूरी प्रक्रिया 27 जून को हुई है। इसके लिए तमन्ना ने लगभग 72 लाख रूपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट की है।

तमन्ना भाटिया के 3 फ्लैट गिरवी

Tamannaah Bhatia | Source: Instagram

तमन्ना भाटिया ने अपने तीन अलग-अलग लोकेशन पर मौजूद फ्लैट भारत के बैंको को लगभग 7.84 करोड़ रूपये में गिरवी रखें है। यह प्रक्रिया 14 जून 2024 को दोनों तरफ से पूरी हुई है। जिसमें 4.7 लाख रूपये की स्टाम्प ड्यूटी भी शामिल है। डॉक्युमनेट्स में उपलब्ध जानकारी से मालूम पड़ता है की ये फ्लैट अंधेरी वेस्ट के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में लगभग 2595 वर्ग फुट में फैली है।

क्या है इसके पीछे की वजह

तमन्ना भाटिया ने अपने लग्जरी हाउस गिरवी करके खुद किराये के फ्लैट में रहना क्यों चुना इसको लेकर एक्ट्रेस के ओर से कोई बयान नहीं आया है. मगर सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल जीने वाले लोगों द्वारा ऐसा करना आम बात है.

दरअसल ये अपनी लग्जरी प्रॉपर्टी को रेंट कर देते है, या किसी बैंक को सिमित समय के लिए हैंडओवर कर देते है, और उनसे एक निश्चित राशि हर महीने लेते रहते है. ऐसा करने से एक तो इनको रेंट मिल जाता है, और दूसरा फायदा उस लग्जरी प्रॉपर्टी का मेंटिनेंस कॉस्ट बच जाता है. जिससे काफी फायदा होता है. तम्मना द्वारा अपने फ्लैट गिरवी रखकर कम किराये वाले फ्लैट में शिफ्ट होना एक फायदेमंद कदम है.

निष्कर्ष : इस न्यूज़ लेख में तमन्ना भाटिया द्वारा अपनी प्रॉपर्टी गिरवी रखने और महीने के 18 लाख रूपये किराये वाले फ्लैट में शिफ्ट होने की जानकारी दी है. जिसका सोर्स न्यूज़ 18 है. इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो आप हमे सूचित करे। और लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment