Shahid Kapoor Upcoming Film Deva: इन दिनों अपनी फिल्म देवा को लेकर चर्चा में है। फिल्म की शूटिंग का काम पूरा हो चुका है। शाहिद कपूर के साथ फिल्म में पूजा हेगडे भी अहम रोल में नजर आने वाली है। यह एक एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म होगी जिसको लेकर आए दिन नई-नई ताजा अपडेट्स सामने आ रही है। फिल्म की रिलीज डेट और अन्य खास जानकारी नीचे दी गई है।
Shahid Kapoor Upcoming Film Deva
शाहिद कपूर की आगामी फिल्म देवा की शूटिंग पूरी हो चुकी है। जिसके सेलिब्रेशन के लिए फिल्म मेकर्स ने पार्टी आयोजित की थी। पार्टी की तस्वीरें फिल्म मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। जिसके साथ कैप्शन में लिखा है “देवा एक रोमांचक एक्शन से भरपूर एडवेंचर फिल्म होगी” जो जल्दी सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है।
Shahid Kapoor Film Deva Star Cast and Director
Shahid Kapoor की Film Deva को Director Rosshan Andrrews के निर्देशन में बनाया जाएगा जो Bollywood Cinema के साथ साउथ सिनेमा के बहुत ही जाने माने Director हैं । इस फिल्म की कहानी बॉबी और संजय की जोड़ी ने लिखी है। फिल्म में Shahid Kapoor और पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही पावेल गुलाटी और Kubbra Sait जैसे अन्य कई दिग्गज कलाकार नजर आने वाले है।
Deva Movie Release Date
शाहिद कपूर और पूजा हेगडे स्टारर फिल्म देवा का प्रोडक्शन काम लगभग पूरा हो चुका है इस फिल्म को 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज किया जाना तय हुआ है।
Deva Movie Story Overview
फिल्म की स्टोरी काफी रोचक और सस्पेंस भरी है जिसमें देवा यानि शाहिद कपूर पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आने वाले हैं। देव एक हाई प्रोफाइल वारदात को इन्वेस्टिगेट करते हैं और दो के और चालाकी से उसका पर्दाफाश करते हैं। हालांकि देव इस मामले की वजह से आगे चलकर एक बहुत बड़ी मुसीबत में फंस जाएंगे जो फिल्म की स्टोरी को और ज्यादा मजेदार बनाएगी।
फिल्म में पूजा हेगडे एक नामी वकील है जिनकी मुलाकात शाहिद कपूर यानी देवा से होती है। और दोनों मिलकर एक आपराधिक गिरोह को पकड़ने की कोशिश करते हैं। इसके साथ ही दोनों की दोस्ती भी गहरी होती जाती है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो Shahid Kapoor अपनी Upcoming Film Deva के अलावा अन्य फिल्मों की शूटिंग कंप्लीट करने में व्यस्त हैं। इनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट नीचे दी गई है।
- देवा : 11 अक्टूबर 2024
- द इम्मोर्टल अश्वत्थामा : 5 सितंबर 2024
- बुल : रीलीज डेट की घोषणा नहीं हुई
- कबीर सिंह 2 : फिलहाल रीलीज डेट की घोषणा नहीं हुई।
निष्कर्ष: इस लेख में Shahid Kapoor Upcoming Film Deva से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। देवा फिल्म को 11 अक्टूबर को सिनेमा घरों में रिलीज कर दिया जाएगा। इस जानकारी का स्रोत IMDB है।