संजय दत्त की नयी रेंज रोवर के ये खास फीचर और कीमत जानकर हो जाओगे हैरान

संजय दत्त ने हाल ही में 29 जुलाई को अपने 65वें जन्मदिन को धूमधाम से मनाया है। इस दौरान वह अपनी Upcoming Film KD the Devil के पोस्टर में नजर आए थे। अब खबरें मिल रही है, कि संजय दत्त ने जन्मदिन पर खुद को Range Rover SV Car Gift की है। जिसकी कीमत करोड़ों में है। इससे पहले भी उनके Car Collection में कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद है।

संजय दत्त की नयी रेंज रोवर

अभिनेता संजय दत्त ने range rover sv car खरीदी है। इस नई कार में सफर करके संजय दत्त मीडिया के सामने आए हैं। कार पर फूलों की माला और रिबन लगे नजर आ रहे हैं। यह Black Luxurious Car काफी आकर्षक और धांसू लुक में नजर आ रही है। जो संजय दत्त की पर्सनैलिटी को काफी सूट करती है।

इस कार को कंपनी ने Special Vehicle Edition के आधार पर तैयार किया है। जिसमें नया फ्रंट बंपर और एक फाइव-बार ग्रिल नजर आ रहा है। कार में 23 इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसका इंटीरियर काफी आकर्षक हैं। इसका केबिन लस्टर प्लेटेड woods से तैयार किया गया हैं।

यह कर 4 सीटर ले-आउट में आती है. जिसमें बिजली से चलने वाली क्लब टेबल और रेफ्रिजरेटर की अतिरिक्त सुविधा मिलती है। पीछे बैठी सवारी को मनोरंजित करने के लिए इसमें 13.1 इंच की बड़ी Entertainment Screen देखने को मिलती है।

संजय दत्त की इस रेंज रोवर में खास फीचर

यह कार 4.4 लीटर V8 इंजन के साथ तैयार की गई है। जो 626bhp की अधिकतम Power और 750 Nm का Torque उत्पन करती हैं। इस लग्जरी कर में लगाई गई मोटर 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ अटैच की गई है। जो गाड़ी के चारों पहियों को पावर देने के लिए जिम्मेदार है। यह तेज रफ्तार लग्जरी car केवल 3.6 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है। जबकि इसकी फुल स्पीड 290 किलोमीटर प्रति घंटा है।

संजय दत्त रेंज रोवर SV कार की कीमत

जानकारी के लिए बता दे संजय दत्त ने रेंज रोवर SV लग्जरी कार को लगभग 5.26 करोड रुपए में खरीदा है। इसके बाद उनके कार कलेक्शन में एक और लग्जरी कार ने जगह बनाई है। इससे पहले संजय दत्त के पास Rolls Royce Ghost, Audi R8 और Audi Q7 साहित कई स्पोर्ट्स बाइक मौजूद है।

Leave a Comment