Salman Khan Rejected Films List

Salman Khan Rejected Films List: सलमान खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है जो किसी फिल्म में कैमियो रोल भी कर ले तो उसे फिल्म को सुपर डुपर हिट होने से कोई नहीं रोक सकता। मगर बॉलीवुड की कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जिनको सबसे पहले सलमान खान को ऑफर किया गया था। मगर सलमान खान ने उनको ठुकरा दिया। और बाद में आगे चलकर वह फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। आईए इन फिल्मों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Salman Khan ने किया था कई फिल्मों को Reject

बॉलीवुड का हर डायरेक्टर Salman Khan के साथ फिल्म करना चाहता है। मगर Salman Khan ने कई बेहतरीन फिल्मों के ऑफर को किसी न किसी वजह से ठुकरा दिया था। जिसका आगे चलकर Salman Khan को बहुत पछतावा भी हुआ क्योंकि वह फिल्में न सिर्फ सुपर डुपर हिट रहीं बल्कि लंबे समय तक सिनेमा में दर्शकों को जमकर पसंद आई।

बाजीगर मूवी

Salman Khan Rejected Films List
शाहरुख ख़ान बाजीगर | Source: IMDB

साल 1993वे की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बाजीगर शाहरुख खान की लीड भूमिका में थी। जिनके साथ काजोल की एक्टिंग ने दर्शकों पर अलग ही छाप छोड़ी थी। फिल्म के लिए शाहरुख खान को कंफर्म करने के पहले फिल्म मेकर्स ने फिल्म का ऑफर Salman Khan को दिया था। लेकिन कई कारणों के चलते Salman Khan इस फिल्म को Reject कर दिया था।

इसके अलावा फिल्म में हीरो का रोल भी नेगेटिव था जो सलमान खान को ठीक नहीं लगा। और सलमान खान ने बाजीगर में काम करने से साफ इनकार कर दिया। फिल्म बॉक्स ऑफिस में सुपर डुपर हिट हुई। जो आज भी दर्शकों को काफ़ी पसन्द आती हैं।

चक दे इंडिया 

Salman Khan Rejected Film Chakde india
SRK Chakde India | Source: IMDB

साल 2007 में रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर फिल्म चक दे इंडिया ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। चक दे इंडिया साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी जिसमें शाहरुख खान ने कबीर खान का किरदार किया था। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए भी शाहरुख खान से पहले सलमान खान को ऑफर मिला था। मगर Salman Khan ने यह कहकर Film को Reject कर दिया कि इस फिल्म का किरदार उनकी पर्सनालिटी पर सूट नहीं करता।

Ghajini फिल्म को भी Salman Khan ने किया था Reject

आमिर खान Ghajini
आमिर खान Ghajini | Source: IMDB

आमिर खान के फिल्मी करियर की सबसे सफल फिल्मों में गजनी का नाम शामिल है। जो 2008 में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। हालांकि यह एक रीमेक फिल्म थी। मगर इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई में कोई कसर न छोड़ी।

फिल्म में संजय के किरदार के लिए पहली चॉइस सलमान खान थे। मगर सलमान खान ने इस फिल्म में रुचि नहीं दिखाई। इसके बाद फिल्म के लिए आमिर खान को फाइनल किया गया और फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई।

Salman Khan Rejected Films List शामिल है DDLJ का नाम

शाहरुख खान DDLJ

शाहरुख खान की ऑल टाइम फेवरेट फिल्म “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे”  साल 1995 में रिलीज की गई थी। जो उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। शाहरुख और काजोल की जोड़ी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही। फिल्म का क्रेज दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा था जिसके कारण यह फिल्म आए दिन सिनेमाघरों में दिखाई जाने लगी थी। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म को Maratha Mandir Theatre में लगातार बीस सालों तक चलाया गया था।

Salman Khan ने कई फिल्में बिजी शेड्यूल के होने के कारण मना कर दी तो कहीं फिल्म इस वजह से भी रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि वह अपने इंडस्ट्री के दोस्त शाहरुख खान सलमान खान को उसे किरदार के लिए ज्यादा बेहतर मानते थे।

निष्कर्ष: इस लेख में हमने Salman Khan Rejected Films List में हमने उन फिल्मों के बारे में बताया है, जिनका ऑफ़र सबसे पहले सलमान खान को दिया गया था। मगर उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया। ये सभी में फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करके सुपर डुपर हिट रहीं।

Leave a Comment