Kalki 2898 AD फिल्म का लोग बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। कुछ ही समय पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर को लेकर लोगों के मन में इस फिल्म से लेकर एक्साइटमेंट आ गई है। इस फिल्म के प्री रिलीज इवेंट को मंगलवार को मुंबई में होस्ट किया गया था। इस इवेंट में इस फिल्म के सभी स्टार कास्ट को एक ही स्टेज पर देखने को मिला था। अब इस फिल्म को लेकर लोगों इतना बढ़ गया है की फैन यह फिल्म रिलीज होने तक इंतजार नहीं कर पा रहे है।
Kalki 2898AD इस दिन होने वाली है रिलीज
पहले इस फिल्म को 9 मई 2024 को रिलीज किया जाने वाला था। लेकिन लोकसभा चुनाव के वजह से इस फिल्म के रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया था। अब यह फिल्म 27 जून 2024 को रिलीज होने वाली है। 27 जून को आईमैक्स, 3डी सहित बहुत फाॅर्मेट में यह फिल्म सिनेमाघरों में वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली है।
Kalki 2898AD फिल्म में दिखने वाले है यह स्टार
इस फिल्म में हमें दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी, प्रभास, मौनी रॉय, कमल हासन यह स्टार दिखने वाले है। इस फिल्म में प्रभास ‘भैरव’ का किरदार करने वाले है। दीपिका पादुकोण ‘पद्मा’ का किरदार करने वाली है। कमल हासन का किरदार बहुत ही खतरनाक है। वह विलेन का किरदार करने वाले है। अमिताभ बच्चन ‘अश्वत्थामा’ का किरदार निभाने वाले है। कमल हासन ‘काली’ का किरदार निभाने वाले है।
इसके सिवाय इस फिल्म में अन्ना बेन, शोभना, कीर्ति सुरेश, सास्वता चटर्जी, हर्षित मलगिरेड्डी, ब्रम्हानंदम पासुपति यह कलाकार भी दिखने वाले है।
Kalki 2898AD फिल्म का बजट
कल्कि 2898 एडी यह फिल्म बहुत ही बड़े बजट में बनाई गई है। इस फिल्म का बजट 600 करोड बताया जा रहा है। यह फिल्म भारत में सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का प्रोडक्शन डिजाइन नितिन जिहानी चौधरी द्वारा किया गया है। इस फिल्म का संगीत संतोष नारायणन ने रचा है। इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी जोर्डजे स्टोजिलजकोविच द्वारा की गई है। संपादन वेंकटेश्वर राव द्वारा किया गया है।
Kalki 2898AD की एडवांस बुकिंग कैसे करें
Kalki 2898AD फिल्म को नाग अश्विन द्वारा निर्देशित किया गया है और इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की पहले दिन की एडवांस बुकिंग 55.11cr रही है। इस फिल्म ने युएसए में 1 मिलियन डॉलर हासिल किए है और रिकाॅर्ड बनाया है। ऑस्ट्रेलिया में भी इस फिल्म के पहले ही दिन 5000 से भी ज्यादा टिकट बेचे गए हैं।
Kalki 2898AD का ऑनलाइन टिकट यहां से करे बुक
अगर आप इस फिल्म का ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते है तो बुक माय शो या पेटीएम जैसे ॲप से कर सकते है।