---Advertisement---

Dharmaveer 2 का पोस्टर आया सामने इस दिन होगी फिल्म रिलीज़

By: Mukul Singh

On: Wednesday, July 3, 2024 4:43 PM

Dharmaveer 2 Movie
Google News
Follow Us
---Advertisement---

Dharmaveer 2 अपकमिंग मराठी फिल्म काफी सुर्खियों में है. फिल्म का पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है. फिल्म में प्रसाद ओक लीड रोल में नजर आएंगे। बता दे ये फिल्म आनंद दिघे की बायोग्राफी पर तैयार किया गई है। फिल्म के पोस्टर का अनावरण बॉलीवुड के एक्टर बॉबी देओल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मिलकर किया है। फिल्म मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी है. आइये फिल्म के बारे में विस्तार से जानते है।

Dharmaveer 2 Movie

साल 2022 में आई फिल्म धर्मवीर का सीक्वेल रिलीज़ होने वाला है. फिल्म का पोस्टर बीते रोज रिलीज़ किया जा चूका है. जिसको मराठी दर्शकों की ओर से काफी शानदार रेस्पॉन्ड मिलता नजर आ रहा है. एकनाथ शिंदे और आनंद दिघे मराठा सेना के प्रतीकों में से एक माने जाते है, जो बाला साहब ठाकरे के साथ गिने जाते है। फिल्म काफी सुर्खियों में है. इसके एक बड़ी वजह यह भी है की यह फिल्म महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के पहले सिनेमा में रिलीज़ की जाएगी।

Star Cast Name List

फिल्म में लीड रोल करते प्रसाद ओक नजर आने वाले है. इसके आलावा फिल्म में स्नेहल तारदे, मकरंद पाध्ये, क्षितीश दाते, और कई अन्य कलाकार नजर आने वाले है. फिल्म लेखन का कार्य प्रवीण तारदे ने किया है. जो की फिल्म के डायरेक्टर भी है।

Dharmaveer 2 फिल्म की स्टोरी

जानकारी के लिए बता दे फिल्म Dharmaveer 2 एक बायोग्राफी बेस फिल्म होगी। जिसमें आनंद दिघे के जीवन के उतार-चढ़ाव और मुश्किलों के साथ-साथ राजनैतिक जीवन को भी उकेरा जायेगा। फिल्म में आनंद दिघे की भूमिका में Prasad Oak नजर आएंगे।

इसके आलावा, फिल्म में एकनाथ शिंदे के किरदार को भी दिखाया जायेगा। एकनाथ शिंदे इस फिल्म से अमर हो जायेंगे। फ़िल्मी दुनिया में भी उनका एक अभिनय हमेशा के लिए स्थापित हो जायेगा। वर्तमान में एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र में CM के पद पर कार्यरत है. जो इस फिल्म में काफी ज्यादा रूचि ले रहे है।

Dharmaveer 2 Release Date

धर्मवीर 2 को 9 अगस्त को थियेटरों में रिलीज़ किया जायेगा। फिल्म को मुख्य तौर पर मराठी भाषा में रिलीज़ किया जा रहा है. इसके अलावा फिल्म को अन्य भाषाओं हिंदी, कन्नड़, तेलगु में भी डब किया जा रहा है।

धर्मवीर 2022 में रिलीज़ की गई थी. इसमें भी मराठी नेता आनंद दिघे के जीवन को दर्शाया गया था. और प्रसाद ओक ने अभिनय किया था. फिल्म मात्र 10 करोड़ रूपये के बजट में तैयार की गई थी. जिसने वर्ड वाइड लगभग 22.58 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. हालाँकि फिल्म covid 19 के चलते कई बार पोस्टपोण्ड की गई थी. और सरकार की गाइडलाइन के चलते ज्यादा प्रमोशन भी नहीं किया, वरना फिल्म और बेहतर कर सकती थी. इसी कहानी को आगे बढ़ाकर पार्ट 2 लाया जा रहा है।

निष्कर्ष : इस लेख में मराठी फिल्म Dharmaveer 2 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है. जिसमें फिल्म के कलाकारों, रिलीज़ डेट और पोस्टर की जानकारी उपलब्ध है. इसका सोर्स गूगल है. इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो हमारी टीम को सूचित करे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment