MTV ने एक नए Dark Scroll Horror Reality Show का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। MTV ने अब तक कई रियलिटी शो दर्शकों के मनोरंजन के लिए पेश किए हैं। जिनमें क्राइम डेटिंग से लेकर कई मुश्किल टास्क जैसे शो देखने को मिले हैं। लेकिन अब एमटीवी Dark Scroll नाम से एक नए हॉरर शो की शुरुआत करने जा रहा है। इस शो के माध्यम से भारत के अलग-अलग हिस्सों में हुई पैरानॉर्मल एक्टिविटी को पर्दे पर दिखाया जाएगा। जिसे देखना काफी मजेदार लेकीन डरा देने वाला होगा।
हाइलाइट
MTV Dark Scroll Show
एमटीवी द्वारा शुरू किया जाने वाले इस शो की शुरुआत 16 अगस्त से होगी। इस शो को मशहूर अभिनेता अमित साध होस्ट करने वाले हैं। जो बिग बॉस रियलिटी शो के सीजन 1 में भी नजर आए थे। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत कोपाईचे फिल्म से की थी। इसके अलावा ये गुड्डू रंगीला और सुल्तान जैसी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं।
Dark Scroll Horror Reality Show
डार्क स्क्रॉल शो का कॉन्सेप्ट काफी हटके है। जिसमें रियलिटी टास्क, फाइट और ड्रामा से हटके भूत प्रेतों से कंटेस्टेंट का सामना कराया जाएगा। जो न सिर्फ़ कंटेस्टेंट्स के लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी एक अनोखा और नया अनुभव साबित होगा। जो लोग रहस्यमय, हॉरर और अलोकीक घटनाओं में रुचिकर है। यह शो उनके लिए काफी मजेदार होगा। जिसमें कई डरावनी और रहस्यमयी कहानियो के साथ कभी न भुलाने वाला अनुभव मिलेगा।
Dark Scroll Trailer Release
Dark Scroll Horror Reality Show का ट्रेलर 30 जुलाई को रिलीज कर दिया गया था। जिसमें अमित साध एक कब्रिस्तान में नजर आ रहे हैं। जहां वह कुछ लोगों को ऑर्डर कर रहे हैं। कुछ कब्रों की ओर इशारा करते हुए कह रहे हैं, कि उन्हें हटाओ। ट्रेलर के माध्यम से यह पता चलता है, कि यह शो काफी मुश्किल और चैलेंजिंग होगा।
Dark Scroll Show कब और कहां स्ट्रीम होगा?
डार्क स्क्रॉल शो को जिओ सिनेमा पर 16 अगस्त से स्ट्रीम किया जाएगा। जिसे शनिवार और रविवार को शाम 7:00 बजे (सप्ताह में 2 बार) देख सकते हैं। शो में 9 कंटेस्टेंट्स भाग लेंगे जिनमें से फाइनल तक आते-आते सिर्फ एक सर्वाइव कर पाएगा। जो शो का विनर होगा।