58 की उम्र में भी लगता है इतना फिट बॉडी के मामले में बॉलीवुड के हीरो भी इसके आगे भरते हैं पानी

Chuando Tan Lifestyle: किसी भी इंसान के लिए 25 से 35 की उम्र के बाद फिट दिखना आसान नहीं है, लेकिन हम आपको फिल्मी दुनिया से जुड़े कुछ कलाकारों के साथ-साथ एक ऐसे इंसान की बात करने वाले हैं, जो फ़िटनेस के मामले में नए लड़को को भी फेल करता है। इस शख्स को देखकर इसकी उम्र का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है।

Chuando Tan की उम्र क्या है?

आज हम बात करेंगे चीन के एक ऐसे मशहूर फोटोग्राफर की। जिसकी फिटनेस और आकर्षक लुक की पूरी दुनिया दीवानी है। इसका नाम चुआंडो टैन है। जो अपनी फिटनेस के चलते काफी ज्यादा पॉपुलर है। लोग कहते हैं कि इसकी उम्र में बुढ़ापा आना भूल गया है। Chuando Tan की उम्र 58 साल है, मगर ये किसी 25 साल के युवा की तरह दिखता है।

क्यों Chuando Tan 2017 में लाइमलाइट में रहे

Chuando Tan Lifestyle
Chuando Tan (चुआंडो टैन)

चुआंडो टैन की तस्वीर साल 2017 में जमकर वायरल हुई। हर कोई इनको देखकर यह मानने से इनकार कर रहा था की इनकी उम्र 50 वर्ष से ज्यादा है। यह दिखने में काफी फिट और आकर्षक पर्सनालिटी वाला व्यक्ति है। इंटरव्यू के दौरान बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह हमेशा युवा बने रहने के कांसेप्ट को बिल्कुल भी स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। वह अंदर से अपने आप को बूढ़ा और कमजोर होता महसूस करते हैं। वह जानते हैं कि उनकी उम्र बढ़ रही है हालांकि उनका बाहरी शरीर किसी युवा की तरह लगता है।

चुआंडो टैन ने कैसे किया यंग लुक को मेंटेंन

चुआंडो टैन कहते हैं कि वह फिटनेस को मेंटेन करने के लिए नियमित रूप से कसरत करते हैं और बेहतर डाइट प्लान फॉलो करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि उनके DNA जीन का भी उनके फिटनेस को बनाए रखने में काफ़ी योगदान है।चुआंडो टैन को 2017 में एक चीनी कंपनी द्वारा प्रमोट किया गया था। जो अपने फिट और यंग लुक्स के कारण देखते ही देखे काफी ज्यादा पापुलैरिटी हासिल कर गए थे।

बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर कौन हैं?

अगर हम भारत के फिल्मी कलाकारों की बात करें तो रितिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, विद्युत जामवाल, अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम जैसे कई बड़े एक्टर्स का नाम नाम शामिल है, जो Chuando Tan की तुलना में किसी भी नजरिए से फ़िटनेस में कम नहीं हैं जिनकी बॉडी और फ़िटनेस देखकर ही आप समझ जाएंगे कि ये कितने ज्यादा फिट और आकर्षक दिखते हैं।

Leave a Comment