Auro Me kaha Dam Tha Movie Release Date इस दिन होगी रिलीज

By
Last updated:
Follow Us

Auro Me kaha Dam Tha यह एक बाॅलीवुड ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन नीरज पाण्डेय द्वारा किया गया है। यह फिल्म नीरज एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बन रही है। यह फिल्म चाणक्य के जीवन, शिक्षा, राजनीति, अर्थशास्त्र, दर्शन‌ और उनके विचारों पर आधारित है। लोगों को अजय और तब्बू की जोड़ी बहुत पसंद है। यह जोड़ी अब और एक बार इस फिल्म में देखने को मिलने वाली है। 

Auro Me Kaha Dam Tha Star Cast List 

औरों में कहा दम था यह फिल्म निरज पांडे के डायरेक्शन में बनी है। इस फिल्म में अजय देवगन, तबू, सई मांजरेकर, जिमी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी यह कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले है। 

Auro Me Kaha Dam Tha Film Trailer

कुछ ही दिन पहले औरों में कहा दम था फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। यह ट्रेलर बहुत ही अच्छा है। इस ट्रेलर की शुरुआत दो युवा प्रेमियों से होती है। उन्होंने एक दूसरे के कंधे पर सिर रखा हुआ है और वह समुंदर को निहार रहे है। बैकग्राउंड से एक लड़की की आवाज़ आती है। वह बोलती है की कृष्णा हमें कोई अलग तो नहीं करेगा ना। इसके बाद एक लड़के का आवाज़ आता है। वह लड़का बोलता है की हम चेक किए थे। आज तक ऐसा कोई पैदा नहीं हुआ है। अगर किसी ने ऐसा कुछ ट्राई किया तो हम आग लगा देंगे दुनिया को। 

इसके बाद स्क्रिन पर अजय देवगन नजर आते है। वह जेल में कैदी के ड्रेस में दिखाई देते है। इन्हें दो खुन करने के जुर्म में 23 साल पहले जेल में बंद किया गया था। इसके बाद आवाज आती है की कृष्णा कल तुम रिहा होने वाले हो। लेकिन तुमने ऐसी पिटीशन क्यूं फाइल की जिसमें लिखा है की तुम्हारे सजा को कम न किया जाए। यह सुनने के बाद वह बोलता है की सर में इधर से बाहर जाने के लिए तैयार नहीं हूं। इसके बाद स्क्रिन पर तबू दिखाई देती है और वह कहती है की वह कल निकल रहा है ना।  

इसके बाद 22 साल बाद अजय देवगन और तबू का आमना सामना हो जाता है। इसके बाद बैकग्राउंड में इमोशनल गाना शुरू होता है। इस पुरे ट्रेलर में अजय और तबू का बचपन का प्यार, उसके बाद बिछड़ना और फिर मिलना इसके बारे में दिखाया गया है। 

Auro Me Kaha Dam Tha Movie Director

औरों में कहां दम था इस फिल्म के डायरेक्टर नीरज पांडे जी है। नीरज पांडे हिंदी फिल्म के स्क्रीन राइटर और निर्देशक है। इन्होंने हिंदी सिनेमा को बहुत ही अच्छी और यादगार फिल्में दी हुई है। उन्होंने ‘A Wednesday’ इस फिल्म से डायरेक्टर   फिल्ड में डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने ‘special 26’, ‘Rustom’, ‘Baby’ इस तरह के फिल्मों का निर्देशन किया था। उन्होंने ‘MS Dhoni:The Untold Story’ इस फिल्म का निर्देशन भी किया था। यह फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। 

Auro Me Kaha Dam Tha Movie Budget

औरों में कहां दम था यह फिल्म 5 जुलाई 2024 को रिलीज की जाने वाली है। इस फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ है। 

नीरज पांडे पहली बार लेकर आ रहे है लव स्टोरी 

औरों में कहा दम था इस फिल्म के डायरेक्टर नीरज पांडे है। इन्हें ‘स्पेशल 26’, ‘अ वेडनसडे’, ‘बेबी’ इन फिल्मों के लिए जाना जाता है। वह अजय और तब्बू के साथ पहली बार लवस्टोरी लेकर आ रहे है। इनके साथ हमें इस फिल्म में सई मांजरेकर, शांतनु माहेश्वरी और जिमी शेरगिल भी दिखाई देने वाली है।

अजय देवगन की शायरी आई सभी लोगों को पसंद 

ट्रेलर में लास्ट में अजय देवगन शायरी बोलते हुए दिख रहे है। इस शायरी ने सभी लोगों के दिल को छुआ है। वह शायरी कुछ इस प्रकार थी – ‘ जब दिल से धुंआ उठा, बरसात का मौसम था, सौ दर्द दिए उसने, जो दर्द का मरहम था, हमने ही सितम ढाए, हमने की कहर तोड़े, दुश्मन थे हमी अपने, औरों में कहां दम था।’ 

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म

अभी अजय देवगन का दोनों फिल्मों के साथ काम शुरू हो। वह दोनों फिल्में ‘सिंघम अगेन’ और ‘रेड 2’ है। ‘सिंघम अगेन’ यह रोहित शेट्टी की फिल्म है। यह फिल्म 15 अगस्त के आसपास रिलीज होने वाली है। ‘रेड 2’ यह फिल्म सितंबर में रिलीज हो सकती है। यह दोनों फिल्में 2024 में ही रिलीज होने वाली है। इन दोनों फिल्मों का काम पूरा होने के बाद अजय देवगन ‘ दे दे प्यार दे 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शुटिंग शुरू करने वाले है। 

Leave a Comment