YRF स्पाई यूनिवर्स कि 7वीं फिल्म की घोषणा, आलिया भट्ट करेंगी इस बार कमाल

By: Mukul Singh

On: Saturday, July 6, 2024 1:21 PM

YRF स्पाई यूनिवर्स कि 7वीं फिल्म की घोषणा, आलिया भट्ट करेंगी इस बार कमाल
Google News
Follow Us

आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म का टाइटल सामने आ चुका है. जिसे YRF द्वारा तैयार किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक YRF स्पाई यूनिवर्स की इस अपकमिंग फिल्म का नाम “अल्फ़ा” होगा। जिसकी जानकारी फिल्म मेकर्स ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में दी है. फिल्म की शूटिंग का काम जोरों शोरों से चल रहा है. यह लगभग 24 साल लम्बी कहानी को एक साथ समेटने का काम करेगी। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

अल्फ़ा मूवी स्टार कास्ट

फिल्म अल्फा में शरवरी वाघ और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आएँगी। इसके आलावा भी फिल्म की कहानी को खींचने के लिए कई दिग्गज कलाकार नजर आने वाली हैं। फिल्म का निर्देशन शिव रावल करने वाले हैं, फिल्म की घोषणा आदित्य रावल ने पिछले साल ही की थी. जो अब फिल्म के टाइटल के साथ कंफर्म हो चुकी है।

YRF स्पाई यूनिवर्स मूवीज

YRF स्पाई यूनिवर्स के तहत रिलीज़ हुई अब तक की सभी मूवीज सुपर हिट हुई है. इसकी शुरुआत साल 2012 में सलमान खान की “एक था टाइगर से हुई थी. जिसके बाद “टाइगर जिन्दा है”, पठान, वॉर और टाइगर 3 भी रिलीज़ की जा चुकी है. अब शरवरी और आलिया भट्ट के लीड रोल में स्पाई यूनिवर्स की अलग फिल्म “अल्फ़ा” आने वाली है.

Alfa Movie Story

आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म अल्फ़ा

“अल्फ़ा” मूवी की स्टोरी को लेकर मेकर्स ने कोई बड़ा खुलासा नहीं किया है। मगर बता दे ये फिल्म काफी लम्बी कहानी को परदे पर पेश करेगी। मेकर्स की ओर से दी गई शॉर्ट जानकारी के मुताबिक यह मूवीज साल 2000 से लेकर 2024 तक लगभग 24 सालो के सफर को एक साथ समेटने का प्रयास करेगी। जो स्पाई यूनिवर्स की सातवीं फिल्म होगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट फ़िलहाल अपनी अपकमिंग मूवी जिगरा की शूटिंग में व्यस्त हैं. जिसमें वो न सिर्फ अभिनय कर रही हैं, बल्कि वो सह-निर्माता भी हैं।

फिल्म जिगरा में व्यस्त है एक्ट्रेस

हाल ही में आलिया भट्ट रॉकी और रानी फिल्म में नजर आई थी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने “जिगरा” मूवी की शूटिंग शुरू की. जिगरा फिल्म एक बास्केट बॉल प्लेयर के इर्द-गिर्द ही बनाई गई है. फिल्म का प्रोडक्सन करण जौहर के बैनर तले हुआ है. जो अक्टूबर 2024 में रिलीज़ हो सकती है।


निष्कर्ष: इस लेख में हमने आलिया भट्ट की अपकमिंग स्पाई यूनिवर्स फिल्म Alfa की जानकारी दी गई है. जिसके नाम और स्टार कास्ट की घोषणा हाल ही में निर्माता द्वारा की गयी है. इस लेख का सोर्स न्यूज़ मीडिया है. जिसमें किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि मिलती है, तो आप हमारी टीम को सूचित कर सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment