अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म “और में कहां दम था” बॉक्स ऑफिस पर 2 दिनों में कर पाई बस इतनी कमाई

By
On:
Follow Us

अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म “औरों में कहां दम था” 2 अगस्त 2024 को रिलीज की जा चुकी है। फिल्म की ओपनिंग काफी कमजोर रही। फिल्म को पहले 2023 में रिलीज किया जाना था। मगर यह फिल्म तीन बार पोस्टपोन होने के बाद 2024 में रिलीज की गई। जो अब दर्शकों के लिए तरस रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 100 में से 80 सीटे खाली ही नजर आ रही है। अजय देवगन की पिछली 2 सालों की ओपिनिंग्स में सबसे खराब प्रदर्शन औरों में कहां दम था फिल्म का बताया जा रहा हैं।

औरों में कहां दम था फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ने पहले दिन 1.85 करोड रुपए का कलेक्शन किया है। हालांकि फिल्म की कमाई वीकेंड पर उछल सकती है। मगर इसकी भी ज्यादा उम्मीद लगाना व्यर्थ होगा। यह एक मेच्योर रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। जिसको लेकर दर्शकों में ज्यादा उत्साह नजर नहीं आ रहा है। जिसका अंदाज़ फिल्म मेकर्स को पहले ही हो गया था। जिसके चलते उन्होंने इसके प्रमोशन में ज्यादा खर्च भी नहीं किया।

औरों में कहां दम था की दूसरे दिन की कमाई

फिल्म ने दूसरे दिन केवल 0.44 करोड़ की कमाई की है। जो इस बात की ओर संकेत करती है, की फिल्म को फ्लॉप होने से कोई नहीं रोक सकता। यह फिल्म लगभग 100 करोड़ के बजट में तैयार की गई थी। फिल्म की कमाई फिल्म के बजट से काफी दूर है। दूसरी ओर 2 अगस्त को रिलीज हुई जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म “उलझ” का भी ओपनिंग डे कुछ खास ना रहा. फिल्म ने पहले दिन 1.10 करोड़ का कलेक्शन किया है। जो “औरों में कहां दम था” से भी काफी कम है। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी है।

Leave a Comment