किसी भी फिल्म में हीरो जितना जरूरी होता है, उतना ही जरूरी विलन का किरदार भी होता है। यकीनन फिल्म में विलन जितना दमदार होगा, फिल्म उतना ही ज्यादा मजा देगी। एक तरफ किसी फिल्म में कमज़ोर सा विलन हो तो दर्शक सिनेमा हॉल में उबासी लेने लगते हैं। जबकि फिल्म में दमदार विलन हो, जो हीरो पर भी भारी पड़ता नजर आए तो फिल्म देखने का मजा ही कुछ और होगा। ऐसी ही किस्म का विलन किरदार निभाते नजर आए हैं, अभिषेक बनर्जी। जिनका अभिनय देख लोग हीरो को छोड़ विलन यानी उनकी साइड लेने लगते हैं। अभिषेक बनर्जी ने पिछले कुछ सालों में न सिर्फ फिल्मों में बल्कि वेब सीरीज में भी अपनी कला का लोहा मनवाया है। आईए उनके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
हाइलाइट
कास्टिंग असिस्टेंट के तौर पर की थी फिल्मी सफर की शुरुआत
अभिषेक बनर्जी को बचपन से ही एक्टिंग से बहुत लगाव था। मगर उनके पिता उन्हें एक आईएएस ऑफिसर के पद पर देखना चाहते थे। उन्होंने अपने पिता के खिलाफ जाकर फिल्मी दुनिया में कदम रखा। उन्होंने साल 2006 में सबसे पहले रंग दे बसंती फिल्म में आमिर खान के साथ काम किया। इसके बाद उन्होंने Once Upon A Time फिल्म में कास्टिंग असिस्टेंट के तौर पर काम शुरू किया। इसके बाद वह कास्टिंग डायरेक्टर की भूमिका में रहकर लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे। इस दौरान उन्होंने गब्बर इज बैक, द डर्टी पिक्चर, नॉक आउट, रॉकी ऑन 2, नो वन किल्ड जेसिका और ओके जानू जैसी फिल्मों में सहयोग किया।
मगर अभिषेक बनर्जी को फिल्म में एक्टिंग करने की काफी ज्यादा ललक थी। जिसको पूरा करते हुए उन्होंने ड्रीम गर्ल, भेड़िया, स्त्री और बाला जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया। उनका दमदार अभिनय दर्शकों का दिल छू गया। और अभिषेक बनर्जी डायरेक्टर्स की नजर में आने लगे।
अभिषेक बनर्जी वेब सीरीज
अभिषेक बनर्जी ने कई हिट वेब सीरीज में काम किया है। जिनमें राणा नायडू, मिर्जापुर और पाताल लोक में इनका किरदार सबसे अलग और खूंखार नजर आया है। जिनसे इनका करियर एक कॉमेडियन से एक भयानक विलेन की ओर मुड़ गया है। पाताल लोक में इन्होंने एक सीरियल किलर की भूमिका निभाई थी। जिसको देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए।
पाताल लोक वेब सीरीज में हथौड़ा त्यागी किरदार से मिली फेम
पाताल लोक वेब सीरीज साल 2020 में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई थी। जिसमें अभिषेक बनर्जी ने एक हथोड़ा त्यागी नाम के सीरियल किलर की भूमिका निभाई थी। जिस पर 25 मर्डर और कई किडनैपिंग सहित अन्य आपराधिक प्रकरणों के केस चल रहे हैं। पाताल लोक में उनके अभिनय ने हर किसी का दिल जीत लिया। फिल्म में वह हथौड़े से कई हत्या करते हुए नजर आए हैं। ये सीन वाकई में आत्मा को जिंझोर देते हैं।
अभिषेक बनर्जी वेदा में निभाएंगे दबंग का किरदार
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म वेदा में नजर आने वाले हैं। जो 15 अगस्त 2024 को रिलीज की जाएगी। इसके बाद वह स्त्री 2 में भी खास किरदार निभाते नजर आएंगे। जानकारी के लिए बता दे, फिल्म वेदा में अभिषेक राजस्थानी दबंग की भूमिका में नजर आने वाले हैं। जो जातिगत भेदभाव के कारण फिल्म के मुख्य किरदार यानी वेदा के खिलाफ बगावत कर बैठता है। वेदा का किरदार शरवरी वाघ ने निभाया है। फिल्म में काफी ज्यादा मारधाड़ और खून खराबा दिखाई जाएगा।
पिता का सपना किया पूरा
जैसा कि हमने बताया है, कि अभिषेक बनर्जी के पिता चाहते थे, कि वह एक आईएएस ऑफिसर बने। वह वास्तविक जीवन में तो यह सपना पूरा न कर सके। मगर उनके पिता का यह सपना पूरा करने में उनकी आगामी फिल्म स्त्री 2 मददगार होगी। जिसमें उनकी भूमिका जना नाम से होगी। जना IAS एग्जाम की तैयारी के लिए संघर्ष करता है। जिसको हाईलाइट करते हुए अभिषेक बनर्जी ने बताया कि उन्होंने फिल्म में ही सही मगर अपने पिता का सपना पूरा किया है।