By- Mukul Singh 22 Aug 2024
शूटिंग का पहला शेड्यूल 5 दिनों का था, जो पूरा हो गया है। अब 22 अगस्त से दूसरा शेड्यूल शुरू होगा।
फिल्म के दूसरे शेड्यूल में जबरदस्त एक्शन सीन दिखाए जाएंगे। जिसमें जबरदस्त गोलीबारी होगी।
खबरें है कि शेड्यूल 2 की शूटिंग के लिए लगभग 10 हज़ार गोलियां और बहुत सारी पिस्टल मंगाई गई है।
आमतौर पर किसी भी फिल्म की शूटिंग में या तो वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाता है या अधिकतम 1,000 बुलेट्स इस्तेमाल की जाती हैं।
हालांकि यह सभी बुलेट डमी बुलेट्स होती है। जो गलती से किसी मेंबर के लग भी जाए तो ज्यादा इंजरी नहीं होती।
सलमान खान की इस फिल्म का कुल बजट 400 करोड़ है। जिसमें सलमान खान हीरो और विलेन की भूमिका में सत्यराज नजर आने वाले हैं।
फिल्म को अगले साल ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा। जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
खबरों के मुताबिक सलमान खान एटली कुमार की A6 फिल्म में भी नजर आ सकते हैं। जिसमें दो हीरो होंगे।