पंकज त्रिपाठी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत छोटे-मोटे रोल निभाकर की थी।

By- Mukul Singh  18 aug 2024

मगर मिर्जापुर वेब सीरीज में कालीन भैया के किरदार में उनकी एक्टिंग देखकर पूरी दुनिया इनकी मुरीद बन गई। 

ये काफी सादा जीवन जीना पसंद करते हैं। मगर फिर भी उनके पास लग्जरी  गाड़ियों का कलेक्शन है।  

पंकज त्रिपाठी की कुल नेटवर्थ लगभग 40 से 45 करोड़ बताई जाती है।

इनके कार कलेक्शन की बात करें, तो टोयोटा फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज़ बेंज E200, मर्सिडीज़ बेंज ML 500 जैसी गाड़ियां शामिल है।

इन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि इनको लग्जरी गाड़ियों का कोई शौक नहीं है। मगर यह इन्हें मजबूरी में खरीदनी पड़ी है। 

करियर की शुरुआती दिनों में जब यह ऑटो और स्कूटर से शूटिंग सेट पर पहुंचते थे, तो लोग इन्हें छोटा कलाकार समझते थे। और इतना तवज्जो नहीं देते थे।

डायरेक्टर और अन्य कलाकारों का अटेंशन पाने के लिए इन्होंने लग्जरी कार खरीदी और उसी से शूटिंग सेट पर जाना शुरू किया। 

पंकज त्रिपाठी का मानना है, कि खुशहाल जीवन जीने के लिए आलीशान घर और लग्जरी गाड़ियों की या ज्यादा पैसों की कोई आवश्यकता नहीं है।