Shekhar Home Web Series: मिर्जापुर के बाद रसिका दुग्गल इस वेब सीरीज में दिखाएंगी अपना जलवा

By
On:
Follow Us

Shekhar Home Web Series: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी और केके मेनन स्टारर वेब सीरीज Shekhar Home का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जो एक जासूसी पर आधारित वेब सीरीज होगी। जिसमें रणबीर और के के मेनन एक जासूस की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा मिर्जापुर वेब सीरीज से फ़ेम रसिका दुग्गल भी अहम रोल निभाने वाली हैं। यह एक जासूसी, Action, Crime और ड्रामा से भरपूर वेब सीरीज होगी। Shekhar Home Web Series श्रीजीत मुखर्जी और रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित की गई है।

Shekhar Home Web Series की कहानी

शेखर होम वेब सीरीज की कहानी कोलकाता शहर से शुरू होती है। जिसमें केके मेनन एक अव्वल दर्जे के डिटेक्टर यानी जासूस है। जो अपनी सोचने समझने की क्षमता के आधार पर कई बड़े अपराधों को सुलझाने की कोशिश करता नजर आयेगा। जिसे लोगों के झूठ को पकड़ने की कला है। इसके साथ ही वह वेब सीरीज में कई बड़ी मुसीबत में भी फंसता नजर आएगा। केके मेनन रणवीर के साथ मिलकर एक जासूसी केंद्र यानी डिटेक्टिव एजेंसी की शुरुआत करता है। जहां से वह अपना कमाई का जरिया भी खोज लेते हैं। लोगों के राज खोलने से लेकर मर्डर मिस्ट्री सुलझाने जैसे कारनामों से यह हर किसी को हैरान कर देगा। जिसका साथ देने के लिए रणवीर शौरी उनका पार्टनर कम असिस्टेंट ज्यादा बनता नजर आएगा।

Shekhar Home Web Series Trailer

वेब सीरीज के ट्रेलर की शुरुआत केके मेनन से होती है। इसके बाद ट्रेलर में एक्सीडेंट की आड़ में मर्डर और कई सस्पेंस भरे सीन दिखाए जाते हैं। Shekhar Home Web Series में केके मेनन किसी बहुत बड़े arm dealer (हथियारो के सौदागर) की भी जासूसी करेगा। जो उसकी मुसीबतें बढ़ाने के साथ-साथ वेब सीरीज को भी आगे बढ़ाएगी। करीब डेढ़ मिनट का यह ट्रेलर लोगों को वेब सीरीज देखने के लिए पूरी तरह से तैयार कर देगा। ट्रेलर में रसिका दुग्गल भी अपने मिर्जापुर वाले अवतार में नजर आई। जो शायद के के मेनन और रणवीर के बीच रोडा बन सकती है।

Rashika Dugal in Shekhar Home

रसिका दुग्गल हाल ही में मिर्जापुर वेब सीरीज के सीजन 3 में नजर आई थी। उनका मिर्जापुर वाला किरदार ही shekhar home में भी देखने को मिलेगा। ट्रेलर में केके मेनन और रणवीर किसी मसले के समाधान के लिए रसिका दुग्गल के पास जाते हैं। जहां वह दोनों को चाय offer करती है, इनकी आगे की वार्तालाप काफी रोचक है। दूसरी ओर रणवीर इन दिनों बिग बॉस OTT में नजर आ रहे हैं। वह शो में कई बार यह कहते नजर आए है, कि उनके पास कोई काम नहीं है। और उन्होंने जिन प्रोजेक्ट पर काम किया है वो रिलीज नहीं हो पर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दे बिग बॉस OTT अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है। जहां से बाहर निकलते ही रणवीर वेब सीरीज के प्रचार प्रसार में जुट जाएंगे।

Shekhar Home Release Date

शेखर होम वेब सीरीज 14 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर रीलीज की जाएगी। जो उन लोगों के लिए मनोरंजन का शानदार साधन बनती है। जिनको एक्शन, क्राईम और जासूसी से जुड़ी फिल्में देखने का शौक है। Shekhar Home Web Series दिमाग की कसरत कराने के लिए भरपूर सस्पेंस सीन के साथ रीलीज की जाएगी।

Leave a Comment